Tuesday, November, 25,2025

रोटी, कपड़ा और मकान समेत कई चीजें हुईं सस्ती

जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार ने प्रदेश में 22 से 29 सितंबर तक जीएसटी बचात उत्सव मनाया। इस बचत उत्सव के दौरान प्रदेशभर में आमजन और व्यापारियों को जीएसटी रिफॉम्र्स की जानकारी देते हुए इसके फायदों के बारे में अवगत करवाया गया।

इस उत्सव के अंतर्गत आयोजित जीएसटी सुधार एवं दर मुक्तिकरण जन जागरुकता अभियान में प्रदेशवासियों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की। मुख्यमंत्री शर्मा ने जयपुर के मानसरोवर क्षेत्र और भीलवाड़ा के सदर बाजार में जाकर व्यापारियों और आमजन को जीएसटी सुधार के संबंध में जागरूक किया। बचत उत्सव के अंतर्गत प्रत्येक जिले में प्रभारी मंत्री, जनप्रतिनिधि, जिला कलेक्टर एवं वाणिज्यिक कर विभाग के संयुक्त तत्वावधान में विभित्र गतिविधियां आयोजित की गई, जिससे आमजन को जीएसटी सुधारों की जानकारी दी गई। व्यापार मंडल, डॉक्टर, सीए-सीएस एवं अन्य प्रोफेशनल्स को शामिल कर इंटरेक्टिव सेशंस भी आयोजित किए गए। इसमें उद्यमियों एवं आमजन को जीएसटी सुधारों से मिलने बाले लाभों के बारे में जागरूक किया है। साथ ही भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर 'सेविंग बॉल' भी लगाई गई, जिसमें सामान्य वस्तुओं पर पुराने एवं नए जीएसटी दरों का उल्लेख किया गया है।

प्रचार-प्रसार के लिए किए गए कई नवाचार

वाणिज्यिक विभाग द्वारा जीएसटी सुधार से आमजन को हुई बचत की जानकारी देने के लिए मोबाइल एप भी बनाया गया है। साथ ही दुकानदारों को डिजिटल/फिजिकल स्टिकर बांटे गए, जिसमें जीएसटी 2.0 के फायदे लागू हैं' का उल्लेख किया गया। इससे आमजन को उत्पादों में हुई रेशनलाइज दरों की जानकारी दी गई। बचत उत्सव के दौरान एफएम और रेडियो चैनलों पर छोटे-छोटे जिंगल्स, 'सफलता की कहानियों के कैम्पेन, सोशल मीडिया पर प्रचार-प्रसार, विभागीय वेबसाइट पर जीएसटी सुधारों की जानकारी एवं आईटी विभाग के वीडियो वॉल्स पर संबंधित एनिमेशन सहित विभिन्न नवाचार किए गए। इस अभियान के सफल क्रियान्वयन से आमजन, किसान, व्यापारी एवं उद्योगपतियों सहित समाज के सभी वर्गों को जीएसटी दरों में कटौती का लाभमिलना सुनिश्चित हुआ।

कोटा दशहरा मेले में शामिल होंगे सीएम

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गुरुवार को गांधी जयंती और दशहरा के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। सीएम सुबह साढ़े सात बजे शासन सचिवालय लॉन में बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण और रामधुन-भक्तिगान कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद गांधी सर्किल पर महात्मा गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और भक्तिगान कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में सहकार सदस्यता अभियान का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद वे बजाज नगर स्थित खादी ग्रामोद्योग का दौरा करेंगे। यहां से सीएम जयपुर एयरपोर्ट जाएंगे और कोटा के लिए उड़ान भरेंगे। कोटा में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद वे दशहरा कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम समाप्ति के बाद वे कोटा से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

जीएसटी करदाता 66.5 लाख से बढ़कर हुए 1.51 करोड़

वर्ष 2017 में जीएसटी लागू होने से लेकर अब तक जीएसटी करदाताओं की संख्या 66.5 लाख से बढ़‌कर 1.51 करोड़ हो गई है। वहीं, राजस्थान में भी जीएसटी करदाता 4.34 लाख से बढ़कर 9.31 लाख हो गए हैं। इसी प्रकार राज्य के जीएसटी राजस्व में निरंतर वृद्धि दर्ज हुई है और वित्त वर्ष 2024-25 में यह 42 हजार 518 करोड़ हो गया है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery