Tuesday, November, 25,2025

GST कटौती से अब हर माह होगी 7 से 10% तक बचत

जयपुर: आम आदमी के लिए अच्छी खबर है। सरकार द्वारा रोजमर्रा की चीजों पर जीएसटी दर घटाने से अब हर महीने के खर्च में 7 से 10 प्रतिशत तक की बचत होगी।

यदि कोई व्यक्ति हर महीने 5000 रुपए की खरीदारी करता है तो उसे अब 350 से 500 रुपए की सीधी बचत होगी। यह राहत इसलिए संभव हुई क्योंकि पहले कई जरूरी चीजों पर 12 प्रतिशत तक जीएसटी लगता था, जिसे अब घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है। सरकार ने टैक्स प्रणाली को सरल बनाते हुए कई जरूरी चीजों पर जीएसटी दरों में बदलाव किया है। ये नई दरें पूरे देश में 22 सितंबर से प्रभावी होंगी। अब साबुन, शैंपू, पनीर, घी, टेट्रापैक दूध, हेयर ऑयल जैसी रोजमर्रा की चीजें सस्ती हो गई हैं। इसके अलावा कार, इलेक्ट्रॉनिक सामान और खाने-पीने की वस्तुएं भी अब कम टैक्स के दायरे में आ गई हैं।

बीमा हुआ सस्ता, अब कोई जीएसटी नहीं

सरकार ने जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा पर लगने वाला 18% जीएसटी भी खत्म कर दिया है। अब 22 सितंबर के बाद यदि कोई व्यक्ति हेल्थ इंश्योरेंस का प्रीमियम भरता है, तो उसे पहले की तरह 9,000 रुपए अतिरिक्त टैक्स नहीं देना होगा। उदाहरण के लिए 50 हजार रुपए के हेल्थ पॉलिसी प्रीमियम पर पहले कुल 59 हजार रुपए चुकाने होते थे, अब वही पॉलिसी सिर्फ 50 हजार में ही मिल जाएगी।

हेयर ऑयल भी सस्ता

अब हेयर ऑयल पर भी 18% के बजाय सिर्फ 5% जीएसटी लगेगा। इसका मतलब है कि पहले 100 रुपए की बोतल पर कुल कीमत 118 रुपए थी, जो अब घटकर 105 रुपए रह गई है यानी 13 रुपए की सीधी बचत।

कुछ चीजों पर टैक्स शून्य

छेना, रोटी, चपाती और पराठा जैसी वस्तुओं पर अब कोई टैक्स नहीं लगेगा। वहीं, तंबाकू, पान मसाला, कोल्ड ड्रिंक, बड़ी कारें और निजी विमानों पर 40% तक का विशेष टैक्स लागू रहेगा।

सरस उत्पाद हुए सस्ते

राजस्थान कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन (आरसीडीएफ) की प्रशासक और प्रबंध संचालक श्रुति भारद्वाज ने बताया कि आरसीडीएफ ने भी जीएसटी कटौती का लाभ उपभोक्ताओं को देना शुरू कर दिया है। सरस ब्रांड के घी, बटर, पनीर, फ्लेवर मिल्क और आइसक्रीम के दाम घटा दिए गए हैं। हालांकि सरस गोल्ड, टोंड और स्टैंडर्ड दूध की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है क्योंकि इन पर पहले से ही जीएसटी नहीं लगता था। राज्य के सभी दुग्ध उत्पादक संघों को निर्देश दिए गए हैं कि वे जीएसटी में हुई कटौती का लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाएं और पैकिंग पर 'जीएसटी बचत पैक' छापे। 22 सितंबर से 21 अक्टूबर तक पूरे राजस्थान में 'जीएसटी बचत उत्सव' मनाया जा रहा है ताकि लोग जान सकें कि उन्हें कितना फायदा मिल रहा है।

जरूरी दवाओं में राहत

कैंसर और गंभीर बीमारियों की 33 जरूरी दवाइयों पर अब कोई टैक्स नहीं लगेगा। इससे इलाज का खर्च कुछ हद तक कम होगा और मरीजों को राहत मिलेगी।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery