Friday, April, 18,2025

राजस्थान GK का बढ़ा वेटेज, प्रदेश के युवाओं को मिलेगा हक

जयपुर: प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने के लिए राज्य सरकार की ओर से निकाली गई चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती में युवाओं को अधिक से अधिक मौका देने के लिए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार के निर्देश के बाद राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा के सिलेबस को संशोधित करते हुए राजस्थान सामान्य ज्ञान का वेटेज 20% से बढ़ाकर 41% कर दिया है।

कर्मचारी चयन बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज ने बताया कि इस निर्णय के बाद अब परीक्षा में कुल 120 प्रश्नों में से 50 प्रश्न राजस्थान सामान्य ज्ञान से संबंधित होंगे, जो पहले केवल 25 प्रश्न थे। जल्द ही विस्तृत सिलेबस जारी किया जाएगा। 

'सच बेधड़क' ने उठाया था मामला

'सच बेधड़क' ने 31 मार्च को इस मुद्दे को लेकर युवाओं की पीड़ा को उजागर किया था। खबर में बताया गया था कि भले ही भर्ती राजस्थान सरकार ने यहां के युवाओं को रोजगार देने के लिए निकाली हो, लेकिन इसकी तैयारी यूपी, बिहार और यहां तक कि नई दिल्ली के कोचिंग संस्थानों में करवाई जा रही है। खबर प्रकाशित होने के बाद सरकार और बोर्ड ने सिलेबस को संशोधित कर राजस्थान सामान्य ज्ञान का वेटेज बढ़ाया है।

हिंदी और गणित के प्रश्न किए कम

राजस्थान सामान्य ज्ञान का वेटेज बढ़ाने के लिए हिंदी और सामान्य गणित में से 10-10 प्रश्न कम किए गए हैं। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि अब राजस्थान जीके सहित सामान्य ज्ञान के 70 प्रश्न होंगे, वहीं सामान्य हिंदी के 20 प्रश्न, सामान्य अंग्रेजी के 15 प्रश्न और सामान्य गणित के 15 प्रश्न होंगे। इस तरह कुल 120 प्रश्न होंगे।

प्रदेश के बाहर से आ रहे बड़े स्तर पर आवेदन

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती के 53 हजार 749 पद होने के कारण इस भर्ती के लिए राजस्थान के अलावा यूपी, बिहार, एमपी सहित अन्य कई राज्यों के युवा भी आवेदन कर रहे हैं। गुरुवार तक इस भर्ती के लिए साढ़े सात लाख आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। यह संख्या 20 लाख तक पहुंचने का अनुमान है। आवेदन 19 अप्रैल तक भरे जाएंगे।

इनका कहना है

वेटेज बढाकर सरकार ने प्रदेश के युवाओं को उनका हक देने का काम किया है। लंबे समय से जीके का वेटेज बढ़ाने की मांग कर रहे थे। इसके लिए मुख्यमंत्री, मंत्रिमंडल के सदस्यों और उच्च अधिकारियों को ज्ञापन भी दिए गए। सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हैं। निश्चित रूप से प्रदेश के युवाओं को लाभ मिलेगा। - हनुमान किसान, अध्यक्ष, राजस्थान बेरोजगार यूनियन

 

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery