Friday, September, 26,2025

प्रदेश में भूजल संरक्षण के लिए बनाया जाएगा प्राधिकरण

जयपुर: राजस्थान विधानसभा के मानसून सत्र के अंतिम दिन बुधवार को राजस्थान भूजल (संरक्षण और प्रबंध) प्राधिकरण विधेयक, 2024 और राजस्थान भू-राजस्व (संशोधन एवं विधिमान्यकरण) विधेयक, 2025 ध्वनिमत से पारित हो गए। विपक्ष के वॉकआउट के बीच सत्तापक्ष और निर्दलीय विधायकों ने चर्चा में हिस्सा लिया। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने भूजल विधेयक पेश करते हुए कहा कि जल जीवन का आधार है और राजस्थान जल संकट से जूझ रहा है। मंत्री ने बताया कि भूजल विधेयक के तहत भूजल संसाधनों के उचित, न्यायसंगत और सतत उपयोग के लिए एक राज्य प्राधिकरण बनेगा। यह प्राधिकरण भूजल स्तर बनाए रखने, पुनर्भरण, और जल संसाधनों के प्रबंधन के लिए काम करेगा। प्रत्येक जिले में जिला भूजल संरक्षण और प्रबंध समिति स्थानीय परिस्थितियों के आधार पर योजनाएं तैयार करेगी। प्राधिकरण भूजल दोहन दर का निर्धारण करेगा और उपयोग, गुणवत्ता मापने, प्रवर्तन, और निगरानी के लिए सिफारिशें देगा।

प्राधिकरण में तकनीकी एक्सपर्ट होंगे शामिल

प्राधिकरण के अध्यक्ष और सदस्यों का चयन तकनीकी दक्षता के आधार पर होगा। इसमें दो विधायक शामिल होंगे, ताकि जनहित को प्राथमिकता मिले। अन्य सदस्यों के पास विज्ञान, प्रौद्योगिकी, अभियांत्रिकी या जल संसाधन प्रबंधन में 20 वर्ष का अनुभव होगा। प्राधिकरण जल की मांग और आपूर्ति पर सुझाव देगा, अनुज्ञा ढांचा तैयार करेगा और जागरूकता के लिए वैज्ञानिक आंकड़ों की रिपोर्ट प्रकाशित करेगा। विधेयक के अनुसार प्रस्तावित और विद्यमान भूजल निकासी संरचनाओं के लिए प्राधिकरण में निर्धारित प्रारूप और शुल्क के साथ आवेदन करना होगा। प्राधिकरण भूजल उपयोग के लिए टैरिफ की सिफारिश करेगा और वार्षिक रिपोर्ट विधानसभा में पेश की जाएगी।

बिना अनुमति के भूजल दोहन पर 5 गुना दंड

बिना अनुज्ञा के भूजल निकासी संरचना बनाने, शर्तों का उल्लंघन करने, भूजल गुणवत्ता को नुकसान पहुंचाने या अनाधिकृत ड्रिलिंग पर प्राधिकरण कार्रवाई करेगा। पहली बार उल्लंघन पर 50,000 रुपए तक जुर्माना और दूसरी बार 6 माह कारावास, 1 लाख रुपए जुर्माना या दोनों की सजा होगी। बार-बार उल्लंघन पर पांच गुणा शास्ति लगेगी। मंत्री ने कहा कि जहां छूट जरूरी है, वहां दी जाएगी और जहां प्रतिबंध चाहिए, वहां सख्ती होगी।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery