Thursday, January, 29,2026

अब 'ग्रेन एटीएम' के माध्यम से मिलेगा राशन का गेहूं

जयपुर: अब नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट से जुड़े परिवारों को राशन की दुकान पर गेहूं लेने के लिए लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। सरकार 'ग्रेन एटीएम' के जरिए गेहूं वितरण की तैयारी कर रही है।

इसके तहत लाभार्थी अपने कोटे का गेहूं किसी भी समय, एटीएम मशीन की तरह 24×7 निकाल सकेंगे। इसके लिए आने वाले कुछ महीनों में पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा, जिसमें जयपुर, बीकानेर और भरतपुर जिलों को शामिल किया गया है। खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने बताया कि सरकार अनाज वितरण प्रक्रिया को आसान और पारदर्शी बनाने के लिए 'ग्रेन एटीएम' लगाने जा रही है। इन मशीनों से NFSA लाभार्थी बायोमेट्रिक पहचान के जरिए सीधे अपने हिस्से का गेहूं ले सकेंगे। मशीन की स्क्रीन पर मिलने वाले अनाज और वजन की पूरी जानकारी भी दिखाई देगी।

जयपुर में जुड़े सबसे अधिक पात्र लाभार्थी

जयपुर जिले में सबसे अधिक 3.17 लाख वंचित पात्रों को खाद्य सुरक्षा से जोड़ा गया है। 3.07 लाख पात्र लाभार्थियों को जोड़कर बाड़मेर दूसरे और 3.04 लाख के साथ सीकर तीसरे स्थान पर रहा।

बैंक एटीएम की तरह करेगा काम

ग्रेन एटीएम बिल्कुल बैंक एटीएम की तरह 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे, जिससे लोगों को राशन की दुकानों पर घंटों इंतजार नहीं करना पड़ेगा। फिलहाल ओडिशा में यह सिस्टम लागू है, जहां ग्रेन एटीएम से चावल का वितरण किया जा रहा है। प्रदेश में वर्तमान में NFSA सूची से 4 करोड़ 35 लाख 49 हजार 571 लाभार्थी जुड़े हुए है। गिवअप अभियान और ई-केवाईसी नहीं कराने के कारण 81 लाख लोग सूची से बाहर हुए हैं, जबकि 72 लाख 78 हजार 723 नए पात्र लोगों को सूची में जोड़ा गया है। गोदारा ने बताया कि हाल ही में संपन्न 32 वीं उत्तर क्षेत्रीय परिषद की बैठक में देश के गृह मंत्री अमित शाह ने प्रदेश में संचालित गिव अप अभियान की सराहना की।

प्रदेश में 11 लाख रिक्तियां

एनएफएसए में 11 लाख रिक्तियों के साथ राजस्थान देश का एकमात्र राज्य है। गोदारा ने बताया कि प्रदेश में वर्तमान में 4.35 करोड़ लाभार्थी खाद्य सुरक्षा सूची में शामिल हैं, जबकि लगभग 11 लाख पात्र रिक्तियां अब भी उपलब्ध हैं। इन्हें भरने के लिए लगातार आवेदन लिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि खाद्य सुरक्षा सूची में शामिल किए जाने से जुड़े आवेदनों में फिलहाल केवल 90 हजार आवेदन ही लंबित है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery