Saturday, September, 27,2025

किसी के शर्ट की बाजू काटी... तो किसी ने सिर्फ बनियान पहनकर ही दी परीक्षा

जयपुर: राजस्थान में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी (ग्रेड-4) भर्ती परीक्षा का शुक्रवार को पहला दिन दोनों पारियां कड़ी सुरक्षा व्यवस्थाओं के बीच संपन्न हुआ। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित यह परीक्षा रविवार तक प्रतिदिन दो पारियों में होगी। पहले दिन की सुबह की पारी में 84% और दोपहर की पारी में 85.29% उपस्थिति दर्ज की गई। पहली पारी में जहां 4,11,843 में से 3,47,694 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए, वहीं दूसरी पारी में 3,51,269 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। परीक्षा के लिए प्रदेश के 38 जिलों में 1,286 परीक्षा केंद्र बनाए गए। जयपुर के 204 परीक्षा केंद्रों पर पहली पारी में 62,012 और दूसरी पारी में 62,508 अभ्यर्थी शामिल हुए।

देरी से पहुंचने पर नहीं मिला प्रवेश

परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों को सुबह 9 बजे तक ही प्रवेश दिया गया। इसके बाद पहुंचने वाले कई परीक्षार्थियों को अंदर जाने की अनुमति नहीं मिली। जयपुर सहित कई जिलों से ऐसे मामले सामने आए, जहां देरी से पहुंचे अभ्यर्थी गेट के बाहर रोते-बिलखते नजर आए। जयपुर के बस्सी में एक मिनट की देरी से पहुंचे एक अभ्यर्थी को केंद्र में प्रवेश नहीं दिया गया। राजसमंद में एक अभ्यर्थी समय का ध्यान न रख पाने के कारण परीक्षा केंद्र पर दो घंटे पहले ही पहुंच गया, लेकिन वहां पहुंचकर पता चला कि उसकी परीक्षा तो 21 सितंबर को है।

मेटल डिटेक्टर से जांच और कपड़ों तक की ली गई तलाशी

परीक्षा की पारदर्शिता और नकल पर अंकुश लगाने के लिए इस बार त्रिस्तरीय सुरक्षा जांच की कड़ी व्यवस्था की गई थी। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों की मेटल डिटेक्टर से जांच की गई। महिला अभ्यर्थियों से बालियां, चूड़ियां, नोजपिन, चेन, पायल और गले में बंथे धागे तक उतरवा लिए गए, जबकि कई जगहों पर हाथों और गले में बंथे धार्मिक धागों को कैंची से काटा गया। पुरुष अभ्यर्थियों के लिए भी सख्त ड्रेस कोड लागू रहा। फुल स्लीव शर्ट और जींस पहनकर आए अभ्यर्थियों को अंदर जाने से रोक दिया गया। कई उम्मीदवारों को शर्ट की बाजू काटनी पड़ी तो कुछ को केवल बनियान में ही परीक्षा देनी पड़ी। टी-शर्ट में लगे मेटल बटन भी हटवाए गए। सुरक्षा व्यवस्था इतनी सख्त थी कि कई केंद्रों पर बायोमेट्रिक और फेस रिकॉग्निशन की प्रक्रिया में इंटरनेट कनेक्टिविटी की कमी के कारण देरी भी देखने को मिली।

परीक्षा के बाद युवक की अचानक मौत

हनुमानगढ़ के बोलालवाली गांव से श्रीगंगानगर परीक्षा देने आए राकेश नामक युवक की परीक्षा के बाद अचानक मौत हो गई। राकेश ने पहली पारी में परीक्षा दी और बाद में आदर्श पार्क में दोस्तों का इंतजार कर रहा था, तभी वह अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा। उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जांच में हार्ट अटैक की संभावना जताई जा रही है। मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है।

किसी को नहीं दिया प्रश्न पत्र

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा के बाद प्रश्न पत्र किसी को नहीं दिया जाएगा, ना ही उस पर चर्चा या विश्लेषण की अनुमति है। पेपर लीक रोकने के लिए कड़े कानून लागू हैं, साथ ही कोचिंग संस्थानों को भी सख्त चेतावनी दी गई है।

चरमराई ट्रैफिक व्यवस्था, बसों ट्रेनों में भारी भीड़

परीक्षा के कारण जयपुर सहित अन्य बड़े शहरों में यातायात व्यवस्था चरमराई हुई नजर आई। रोडवेज बस स्टैंड पर अभ्यर्थियों की भारी भीड़ उमड़ी। कई बसों में खिड़कियों से भी अभ्यर्थी अंदर घुसते देखे गए। जोधपुर-जैसलमेर रेल मार्ग पर चलाई गई स्पेशल ट्रेन भी खचाखच भरी रही। जयपुर, अजमेर, अलवर और श्रीगंगानगर के परीक्षा केंद्रों के बाहर अफरा-तफरी जैसी स्थिति बनी रही। परिवहन विभाग ने बसों में निशुल्क यात्रा की व्यवस्था की थी, लेकिन कई अभ्यर्थियों को इसका लाभ नहीं मिल पाया। रोडवेज ट्रैफिक मैनेजर सुरेंद्र कुमार ने बताया कि सबसे ज्यादा परीक्षार्थी सीकर-नीमकाथाना से जयपुर सफर करेंगे। तीन दिन में लगभग 27,800 परीक्षार्थी बस से जयपुर आएंगे और फिर वहां से सीकर लौटेंगे, यानी रोजाना दोनों पारियों में लगभग 9,200 अभ्यर्थी सीकर से जयपुर की यात्रा करेंगे। इसके अलावा दौसा से 20,714, झुंझुनूं-खेतड़ी से 6,000, धौलपुर से 6,000, करौली से 7,000 और टोंक से 2,750 स्टूडेंट्स भी इस यात्रा में शामिल होंगे।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery