Tuesday, August, 12,2025

भर्ती घोटालों का खुलासा, फर्जी डिग्रियों से 297 ने पाई नौकरी

जयपुर: राजस्थान में पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में हुई भर्ती परीक्षाओं में बड़े स्तर पर फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। विभागीय जांच समिति की रिपोर्ट में सामने आया है कि 297 संदिग्ध कार्मिकों ने फर्जी डिग्रियों और डमी अभ्यर्थियों के जरिए सरकारी नौकरियां हासिल की हैं। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने अब तक नियुक्ति पा चुके 65 कार्मिकों के खिलाफ चार एफआईआर दर्ज की हैं, जबकि शेष आरोपी भी जांच के दायरे में हैं।

वहीं, एसओजी अभी अन्य विभागों की ओर से आने वाली जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। अगर ऐसा हुआ तो एसओजी का शिकंजा और बढ़ जाएगा तथा पूर्ववर्ती सरकार के समय फर्जीवाड़े से सरकारी नौकरी हासिल कर अलग-अलग दफ्तरों में सरकारी कर्मचारी बनकर बैठे कार्मिक एसओजी की गिरफ्त में होंगे। प्रदेश में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनने के बाद कांग्रेस शासनकाल के समय में पिछले 5 वर्षों में हुई भर्ती परीक्षाओं में फर्जी डिग्री और डमी अभ्यर्थियों के जरिए बड़े पैमाने पर नौकरी हासिल करने का मामला सामने आने के बाद स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की रिपोर्ट पर माध्यमिक शिक्षा विभाग ने संभागवार कमेटियों का गठन कर जांच शुरू की थी।

इनका कहना...

विभागवार गठित समितियों की ओर से सत्यापन के दौरान 65 कार्मिक संदिग्ध पाए गए हैं। इनके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है। जांच में बड़े स्तर पर फर्जीवाड़े से जुड़े लोगों के नाम सामने आने की संभावना है। -परिस देशमुख, डीआईजी, एसओजी

इन भर्ती परीक्षाओं में हुआ फर्जीवाड़ा

  • व्याख्याता भर्ती परीक्षा 2018, 2022
  • वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2022
  • अध्यापक लेवल-। भर्ती परीक्षा 2018
  • प्रयोगशाला सहायक सीधी भर्ती परीक्षा 2018-19
  • शारीरिक शिक्षा ग्रेड-।।। भर्ती परीक्षा 2018, 2022
  • पुस्तकालयाध्यक्ष भर्ती परीक्षा 2018
  • शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक भर्ती परीक्षा 2018
  • अध्यापक लेवल-॥ विशेष शिक्षक भर्ती परीक्षा 2022
  • प्रधानाध्यापक भर्ती परीक्षा 2018

और एफआईआर दर्ज होने की संभावना

जांच के बाद अब एसओजी ने माध्यमिक शिक्षा विभाग बीकानेर से संबंधित 65 कार्मिकों के खिलाफ 4 एफआईआर दर्ज की हैं, जो वर्तमान में सरकारी नौकरी कर रहे हैं। विभाग और एसओजी की संयुक्त जांच में सामने आया है कि इन सभी ने सरकारी नौकरी हासिल करने के लिए फर्जी दस्तावेजों और डमी अभ्यर्थियों का उपयोग किया था। राज्य के 40 से अधिक विभागों ने सत्यापन के लिए कमेटियां गठित की थीं, जो लगातार एसओजी को जानकारी दे रही है। जांच में यह भी सामने आया कि फर्जी डिग्री का उपयोग करने वाले कई कार्मिक पेपर लीक प्रकरणों में भी शामिल रहे थे। फर्जीवाड़े के कारण इन्होंने ऐसे योग्य अभ्यर्थियों का हक मारा, जो ईमानदारी से परीक्षा में बैठे थे। गौरतलब है कि सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा-2021 के पेपर लीक प्रकरण में भी डमी अभ्यर्थियों की भूमिका सामने आने के बाद ही मामला खुला था। ऐसे में अन्य विभागों से रिपोर्ट आने के बाद एसओजी की जांच में और एफआईआर दर्ज होने की संभावना है।

इनके खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर

दिनेश कुमार, मनोहर विश्नोई, पप्पू राम सियाक, सुरेंद्र कुमार, नरेंद्र कुमार, रमेश चंद्र, सुरेश कुमार, भंवरलाल विश्नोई, ईसराराम, श्रवण कुमार, इंदू बाला, महेंद्र कुमार, भजनलाल, विक्रम सारण, गोविंद कुमार, भंवरलाल विश्नोई, रुडाराम, अनिल कुमार, रघुनाथ राम, दीना लाल, महेंद्र कुमार, भंवरलाल, श्रवण कुमार, शैलेष कुमार, भलवंती कुमारी, विनीता, विक्रम कुमार, विष्णु कुमार विश्नोई, श्रीराम विश्नोई, दीपेंद्र विश्नोई, मनोज, सुंदर लाल, श्रवण कुमार विश्नोई और जोईताराम देवासी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इन सभी ने फर्जी डिग्री और डमी उम्मीदवारों को बैठाकर नौकरी हासिल की थी।

  Share on

Related News

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery