Friday, September, 26,2025

राज्यपाल ने रोजगारोन्मुख शिक्षा पर दिया जोर

जयपुर: राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने प्रदेश के विश्वविद्यालयों में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने और नई शिक्षा नीति (एनईपी) को प्रभावी ढंग से लागू करने पर बल देते हुए कुलपतियों को शैक्षिक उत्कृष्टता के लिए व्यक्तिगत रुचि से कार्य करने के निर्देश दिए। मंगलवार को राजभवन में आयोजित उच्च शिक्षा की समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि राजस्थान को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बनाया जाना चाहिए। राज्यपाल ने कहा कि नामांकन के बाद विद्यार्थियों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। साथ ही रोजगारोन्मुख पाठ्यक्रमों से छात्रों को जोड़ा जाए ताकि वे कुशल और आत्मनिर्भर बन सकें। उन्होंने कहा, अगर शिक्षण संस्थानों में अपेक्षित सुधार नहीं हुए, तो कठोर कदम उठाने से भी परहेज नहीं किया जाएगा। बैठक में कुलगुरु का कार्यकाल 5 वर्ष किए जाने संबंधित सुझावों के साथ भारतीय ज्ञान परंपरा के अंतर्गत भारत विद्या अनुसंधान केन्द्र खोले जाने पर भी चर्चा हुई।

भर्ती बोर्ड व डिजिटल कनेक्टिविटी पर चर्चा

बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव कुलदीप रांका ने विश्वविद्यालयों के लिए कॉमन भर्ती बोर्ड की स्थापना, डिजिटल कनेक्टिविटी और रोजगारोन्मुख पाठ्यक्रमों के लिए विशेष प्रयासों का सुझाव दिया। उन्होंने विश्वविद्यालयों द्वारा किए गए नवाचारों को पोर्टल पर साझा करने और राज्य सरकार से जुड़े मुद्दों के शीघ्र समाधान का भरोसा भी दिलाया। राज्यपाल के सचिव पृथ्वी ने विभिन्न विश्वविद्यालयों की कार्यप्रणाली और मुद्दों पर विस्तृत जानकारी दी। बैठक के बाद बागडे ने राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के न्यूजलेटर का लोकार्पण और जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर रोशन लाल रैना की पुस्तक का विमोचन किया।

नई शिक्षा नीति, नैक और शोध पर मंथन

बैठक में नई शिक्षा नीति के साथ नैक एक्रिडिएशन, विश्वविद्यालयों की आधारभूत सुविधाएं जैसे लैब, पुस्तकालय, खेल मैदान और छात्रावासों की स्थिति की समीक्षा की गई। राज्यपाल ने सभी विश्वविद्यालयों में एक समान पाठ्यक्रम और प्रश्न पत्र लागू करने की व्यावहारिकता पर सुझाव मांगे। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के गोद लिए गांवों को पिपलांत्री पैटर्न पर विकसित किया जाए। वहां प्राकृतिक खेती के लिए भी लोगों को प्रोत्साहित किया जाए।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery