Tuesday, November, 25,2025

अखिल अरोड़ा CM के ACS शिखर को उद्योग का जिम्मा

जयपुर: प्रदेश सरकार ने शुक्रवार देर रात प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए 48 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। इस तबादला सूची में शीर्ष स्तर से लेकर विभिन्न विभागों के प्रमुख पदों पर बदलाव किए गए हैं। सूची में मुख्यमंत्री के एसीएस शिखर अग्रवाल की जगह 1993 वैच के आईएएस अखिल अरोड़ा को मुख्यमंत्री का अतिरिक्त मुख्य सचिव बनाया गया है। अरोड़ा पीएचईडी एवं भू-जल विभाग का कार्यभार भी देखेंगे। वहीं राइजिंग राजस्थान के प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन को देखते हुए शिखर अग्रवाल को एसीएस उद्योग, एमएसएमई, राजकीय उपक्रम, डीआईएमसी, रीको और निवेश संवर्धन ब्यूरो की प्रमुख जिम्मेदारी दी गई है। सूची में उद्योग, वित्त, परिवहन, चिकित्सा, पर्यटन, राजस्व, महिला एवं बाल विकास सहित 18 विभागों के एसीएस, प्रमुख सचिव, सचिव स्तर के अधिकारियों को इधर-उधर किया है। दो संभागीय आयुक्त के भी तबादले किए गए हैं।

एसीएस प्रवीण गुप्ता का कद बढ़ाते हुए पीडब्ल्यूडी के साथ पर्यटन, संस्कृति और जवाहर कला केन्द्र का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। आलोक गुप्ता को राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल का अध्यक्ष बनाया गया है। दिनेश कुमार को प्रशासनिक सुधार एवं जन अभियोग निराकरण विभाग, मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग का प्रमुख शासन सचिव लगाया गया है। वहीं राजेश कुमार यादव को पर्यटन विभाग से हटाकर एचसीएम रीपा का महानिदेशक बनाया गया है।

दो संभागीय आयुक्त बदले

नलिनी कठोतिया को भरतपुर और अनिल कुमार अग्रवाल को कोटा का संभागीय आयुक्त बनाया गया है। टीना सोनी को शासन सचिव वित्त (व्यय) लगाया गया है। शुभम चौधरी को आयुक्त उद्यानिकी, पुरुषोत्तम शर्मा को आयुक्त परिवहन एवं एमडी आरएसआरटीसी लगाया गया है। ललित कुमार संयुक्त सचिव चिकित्सा शिक्षा, नरेश कुमार गोयल आयुक्त चिकित्सा शिक्षा, शुचि त्यागी शासन सचिव परिवहन / देवस्थान, राजन विशाल को शासन सचिव वित्त (बजट) व CEO PFMS, अर्चना सिंह शासन सचिव कार्मिक विभाग, हिमांशु गुप्ता आयुक्त व विशिष्ट शासन सचिव IT व MD राजकॉम्म, टीकमचंद बोहरा सदस्य राजस्व मंडल, निकया गोहाएन आयुक्त बाल अधिकारिता, इकबाल खान आयुक्त व संयुक्त सचिव, निशक्तजन, सुरेश कुमार ओला आयुक्त उद्योग व CSR तथा आयुक्त विनियोजन/एनआरआई, बाबूलाल गोयल आयुक्त, देवस्थान, बचनेश कुमार अग्रवाल MD, राजफैड, शाहीन अली खान अतिरिक्त महानिदेशक एचसीएम रीपा, मनीष गोयल संयुक्त सचिव गृह (अपील), केसरलाल मीणा सदस्य राजस्व मंडल, सुखवीर सैनी संयुक्त सचिव, गृह (मानवाधिकार), डॉ. ओमप्रकाश बैरवा सचिव, विद्युत विनियामक आयोग, हरफूल सिंह यादव आयुक्त कोटा विकास प्राधिकरण, राजेश वर्मा सचिव राज्य निर्वाचन आयोग, महेन्द्र खींची निदेशक साक्षरता एवं सतत शिक्षा, जुगल किशोर मीणा अतिरिक्त आयुक्त विनियोजन/एनआरआई ब्यूरो, अजीत सिंह राजावत सदस्य राजस्व मंडल, राकेश राजोरिया को आयुक्त महिला अधिकारिता की जिम्मेदारी दी गई है। डॉ. गौरव सैनी आयुक्त नगर निगम जयपुर और सीईओ स्मार्ट सिटी, डॉ. निधि पटेल अतिरिक्त सीईओ स्टेट हेल्थ एश्योरेन्स एजेंसी, डॉ. नीतीश शर्मा संयुक्त सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय, अमिता शर्मा संयुक्त सचिव वित्त (व्यय-II) और नरेश कुमार गोयल आयुक्त चिकित्सा शिक्षा विभाग बनाए गए है।

इन्हें मिली नई जिम्मेदारी

आईएएस अधिकारी गायत्री राठौड को स्वास्थ्य विभाग के साथ चिकित्सा शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। भवानी सिंह देथा को महिला एवं बाल विकास विभाग का नया प्रमुख शासन सचिव बनाया गया है। मंजू राजपाल को सहकारिता, कृषि, उद्यानिकी एवं बीज निगम का प्रभार दिया गया है। रवि जैन को शासन सचिव स्वायत्त शासन एवं आयुक्त स्थानीय निकाय विभाग, नवीन जैन को शासन सचिव सामान्य प्रशासन, कैबिनेट, सम्पदा, नागरिक उड्डयन, पदेन चीफ ऑफ प्रोटोकॉल, महानिदेशक नागरिक उड्डयन, आवासीय आयुक्त, नई दिल्ली की जिम्मेदारी दी है। डॉ. रवि कुमार सुरपुर को आईटी एवं संचार विभाग का सचिव तथा राजकॉम्म इंफो सर्विसेज का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। अम्बरीश कुमार अब खाद्य एवं उपभोक्ता विभाग के सचिव होंगे। जोगा राम को शासन सचिव राजस्व एवं उपनिवेशन विभाग एवं आयुक्त पंचायतीराज का कार्यभार दिया गया है। रोहित गुप्ता को राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम का सीएमडी नियुक्त किया गया है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery