Monday, April, 07,2025

सरकार की पहली वर्षगांठ पर कार्यक्रमों की शुरुआत पहला दिन युवाओं को समर्पित बेरोजगारों को सौपे नियुक्ति पत्र

जयपुर: सरकार की पहली वर्षगांठ पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की शुरुआत गुरुवार से हुई। जहां पहला दिन युवाओं को समर्पित रहा। सरकार की पहली वर्षगांठ पर सभी जिलों में युवा सम्मेलन एवं रोजगार उत्सव का आयोजन कर युवाओं को रोजगार के तौर पर नियुक्ति पत्र दिए गए। शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न शिलान्यास और लोकार्पण किए गए। वहीं सरकार के एक वर्ष के कार्यों और उपलब्धियों को आमजन तक पहुंचाने के लिए प्रदर्शनी भी लगाई गई।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जोधपुर में प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम से इसकी शुरुआत की। वहीं जिलों में मंत्रियों ने विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र खींवसर ने कहा कि हम मुख्यमंत्री की पहल से राजस्थान में गांव-गांव तक चिकित्सा तंत्र को मजबूत बना रहे हैं। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार शिक्षा के स्तर को और अधिक मजबूत बनाने के लिए अथक प्रयास कर रही है।

 

सकारात्मक सोच से कार्य करने पर जिला बनेगा विकसितः बेढम
मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव एवं युवा सम्मेलन के जिला स्तरीय कार्यक्रम करौली का शुभारम्भ प्रभारी मंत्री एवं गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने किया। इस दौरान बेढम ने कहा कि सरकार द्वारा पेपर माफियों पर लगाई गई लगाम के कारण आज प्रदेश में युवाओं को नौकरी मिल पा रही है।

बेढम ने कहा कि देश में राईनिंग राजस्थान के अंतर्गत सरकार ने प्रथम बर्ष में 35 लाख करोड़ रुपए का निवेश का एमओयू किया है, जिससे हर वर्ग को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति को करौली सहित प्रदेश को विकसित करने की जिम्मेदारी निभाने का आह्वान करते हुए नव नियुक्त 336 कार्मिकों को प्रतीकात्मक नियुक्ति और वेलकम किट दी। कार्यक्रम में करौली विधायक दर्शन सिंह गुर्जर, सपोटरा विधायक हंसराज मीना, प्रभारी सचिव बाबूलाल गोयल, जिला कलेक्टर नीलाभ सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

 


'वन नेशन वन इलेक्शन' सार्थक कदम: मंजू बाघमार
भीलवाड़ा में जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री डॉ. मंजू बाघमार मौजूद रही। बाघमार ने विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ किया वहीं बालिकाओं को स्कूटी वितरण, नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में शामिल हुई। इस दौरान बाघमार ने कहा कि सरकार ने पहले ही वर्ष में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट का आयोजन कर समझौतों को निश्चित रूप से धरातल पर उतरेंगे। उन्होंने 'वन नेशन वन इलेक्शन' का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है।

'वन नेशन वन इलेक्शन' होने से बार-बार जनता भी परेशान नहीं होगी और राजस्व का नुकसान भी नहीं होगा। राजस्थान में भी सरकार इस दिशा में काम कर रही है। कार्यक्रमों के दौरान जिला कलेक्टर नमित मेहता, जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह, मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल, माण्डल विधायक उदयलाल भड़ाना, सहित जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

 

'वोकल फोर लोकल' नारे को किया बुलंद
कोटपूतली जिले के प्रभारी मंत्री विजय सिंह चौधरी जिला स्तरीय कार्यक्रमों में मौजूद रहे। चौधरी ने इस दौरान 5 तत्वों को जिले के पंच गौरव के रूप में मान्यता देते हुए नवीन कार्यक्रम प्रारम्भ किया। चौधरी ने राज्य सरकार के 1 वर्ष की वर्षगांठ पर बनाए गए बाजरे के केक को काटकर लोकल फोर लोकल नारे को बुलंद करते हुए सभी नागरिकों से महिला समूह और राजीविका निर्मित स्वदेशी उत्पादों के उपयोग करने के लिए आवाहन किया। मंत्री ने तृतीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव कार्यक्रम में 238 नव नियुक्त कार्मिकों को नियुक्ति पत्र सौंपा तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी।

 

स्टूडेंट्स के लिए स्मार्ट क्लासरूम की सौगात
राज्य स्तरीय कार्यक्रम से सीएम भजनलाल ने 4 हजार 10 स्कूलों में 8 हजार 20 स्मार्ट क्लास रूम, ई-पाठशाला एवं विद्या समीक्षा केन्द्र, लर्न, अर्न एंड प्रोग्रेस प्रोग्राम, राजस्थान टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना, स्पोर्टस लाइफ इंश्योरेंस स्कीम एवं बिजनेस इनोवेशन प्रोग्राम का शुभारम्भ किया। कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना तथा देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन राशि योजना के अंतर्गत 21 हजार बालिकाओं को स्कूटी वितरित की। वहीं 155 स्टार्टअप को फंडिंग, 1 लाख 25 हजार छात्राओं को साइकिल, 75 हजार 325 विद्यार्थियों को व्यावसायिक टूल किट, 23 हजार 100 विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित की।

 


केकड़ी जिला लिखेगा विकास की नई कहानी: दीया
गुरुवार को राज्य सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर केकड़ी जिले के जिला स्तरीय कार्यक्रमों में उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी मौजूद रही। जिला स्तरीय प्रदर्शनी का शुभारंभ कर दिव्यांगों को उपकरण वितरण, बालिकाओं को स्कूटी वितरित की। वहीं युवाओं को नियुक्ति पत्र दीया। इस दौरान दीया कुमारी ने कहा कि राज्य सरकार ने 2024-25 के बजट में केकड़ी जिले के लिए ऐतिहासिक घोषणाएं की हैं। आने वाले वर्षों में केकड़ी जिला विकास की नई कहानी लिखेगा।

दीया कुमारी ने सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि नसीराबाद से देवली तक 4 लेन सड़क निर्माण के लिए 650 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इसकी डीपीआर तैयार की जा रही है। केकड़ी-सरवाड़-देवली सड़क का उन्नयन कार्य किया जाएगा। सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा 118.66 किमी सड़क निर्माण और 41 गांवों को डामर सड़क से जोड़ा गया है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery