Tuesday, December, 16,2025

राजस्थान के लोग जमींदार, यह भर्ती यूपी-बिहार वालों के लिए

जयपुर: प्रदेश में हो रही सबसे बड़ी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती भले ही राजस्थान सरकार ने यहां के युवाओं को रोजगार देने के लिए निकाली हो, लेकिन इस भर्ती की तैयारी यूपी, बिहार और यहां तक कि नई दिल्ली के कोचिंग संस्थानों में करवाई जा रही है। इनके संचालक वहां इस बात का प्रचार जोर-शोर से कर रहे हैं कि यह भर्ती राजस्थानियों के लिए नहीं, बल्कि अन्य राज्यों के लिए है। कोचिंग संचालकों के इस झूठे दावे को सच मान यूपी, बिहार सहित अन्य राज्यों के लाखों युवा इस भर्ती परीक्षा की तैयारी में जुटे हुए हैं। इन संस्थानों में राजस्थान का सामान्य ज्ञान पढ़ाने के लिए प्रदेश के शिक्षकों को बड़ा पैकेज देकर बुला रहे हैं।

बेरोजगार संघ ने लिखा खून से पत्र

प्रदेश की सबसे बड़ी भर्ती में राजस्थानियों को ही मौका देने की मांग को लेकर बेरोजगार यूनियन और अभ्यर्थी बाहरी राज्यों का कोटा फिक्स करने और राजस्थान के सामान्य ज्ञान का वेटेज बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर राजस्थान दिवस पर राजस्थान बेरोजगार यूनियन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम खून से पत्र लिखा। बताया जा रहा है कि मामला मुख्यमंत्री कार्यालय के संज्ञान में आ गया है। जल्द ही इस मसले पर कोई रास्ता निकाला जा सकता है।

अन्य राज्यों में सरकारी भर्तियों में यह प्रावधान

कई राज्यों ने सरकारी भर्तियों में स्थानीय अभ्यर्थियों को मौका देने के लिए कई प्रावधान किए गए। इनमें मध्य प्रदेश में बाहरी राज्यों के अभ्यर्थियों की आयुसीमा 18 से 25 साल तय की गई है। साथ ही, कई भर्तियों में स्थानीय रोजगार कार्यालय में पंजीयन की अनिवार्यता दी गई है। पंजाब में कई भर्तियों में पंजाबी भाषा की अनिवार्यता है। वहीं, हरियाणा स्टाफ सलेक्शन में राज्य की डिग्री जरूरी है। उत्तराखंड में उत्तराखंड से शिक्षा जरूरी है, तो बिहार में अब शिक्षक और नर्सिंग भर्तियों में बाहरी राज्यों का कोटा निर्धारित है। इसके अलावा सिक्किम, तेलंगाना, ओडिशा, गोवा, मिजोरम, त्रिपुरा, मणिपुर, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश और पं. बंगाल में स्थानीय भाषा और स्थानीय अभ्यर्थियों को ही अनुमति दी जाती है।

इनका कहना है

युवाओं को अगर अधिक से अधिक मौका देना है तो विशेष प्रावधान की जरूरत है। राज्य सरकार से लगातार यह मांग की जा रही है, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई। हमारी मांग है कि राजस्थान सामान्य ज्ञान का वेटेज 17 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत किया जाए, ताकि राजस्थान के युवाओं को इस भर्ती का लाभ मिल सके। हनुमान किसान, अध्यक्ष-राजस्थान बेरोजगार यूनियन

राजस्थान सामान्य ज्ञान का वेटेज मात्र 17 प्रतिशत

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती की आवेदन प्रक्रिया चल रही है। इस भर्ती में न बाहरी राज्य का कोटा फिक्स है, ना ही बाहरी राज्यों को रोकने का कोई प्रावधान किया गया है। सिलेबस में राजस्थान के सामान्य ज्ञान का वेटेज भी महज 17% रखा गया है। प्रदेश के बेरोजगार युवाओं ने मामले को लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय से लेकर कैबिनेट मंत्रियों, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सहित शीर्ष नेतृत्व के पदाधिकारियों को ज्ञापन दिया है।

कोचिंग संस्थानों का प्रचार या दुष्प्रचार

कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 53,749 पदों के लिए आयोजित होने वाली इस भर्ती परीक्षा की तैयारी जिस स्तर पर राजस्थान में की जा रही है उससे कई गुना अधिक अन्य राज्यों के अभ्यर्थी कर रहे हैं। यूपी, बिहार, एमपी, दिल्ली के कोचिंग संस्थानों में चतुर्थ श्रेणी की भर्ती की तैयारी कराने के लिए स्पेशल बैच चलाए जा रहे हैं। जहां इस भर्ती के लिए अधिक से अधिक आवेदन करने के लिए कोचिंग संस्थानों में अभिनेता राजकुमार के अंदाज में डायलॉग चल रहा है, 'राजस्थान के लोग बहुत जमींदार है, चतुर्थ श्रेणी भर्ती यूपी-बिहार वालों के लिए ही है।'

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery