Saturday, April, 05,2025

अन्नदाता का त्याग और समर्पण अतुलनीय : CM

जयपुर: राजस्थान स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में बुधवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बीकानेर पहुंचे। उन्होंने यहां राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन एवं एफपीओ मेले का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने 30 हजार किसानों को 137 करोड़ रुपए की विभिन्न योजनाओं का अनुदान हस्तांतरित किया।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में किसानों के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए कहा कि किसान तपती धूप, कड़ाके की सर्दी और बारिश में भी खेतों में खड़े रहते हैं। उनका त्याग और समर्पण अप्रतिम है।
जब किसान अपनी आवाज बुलंद करता है, तो उसकी गूंज दूर तक जाती है। किसान समृद्ध होगा तो राष्ट्र मजबूत होगा। डबल इंजन की सरकार किसानों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए संकल्पबद्ध है। मुख्यमंत्री ने किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने की बात करते हुए प्रशासन को निर्देश दिए कि एसडीएम स्तर के अधिकारी गांव में जाकर किसानों के मुकदमे निपटाएं, ताकि उन्हें शहरों में चक्कर न लगाने पड़ें। साथ ही पशुपालकों के लिए विशेष सुविधा के तहत मोबाइल वैन की व्यवस्था की घोषणा भी की गई।

एफपीओ को बताया गेम चेंजर

मुख्यमंत्री ने कहा कि एफपीओ (किसान उत्पादक संगठन) छोटे एवं सीमांत किसानों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं। इससे किसानों को न केवल संगठित होने का अवसर मिल रहा है, बल्कि अपनी उपज का उचित मूल्य भी प्राप्त हो रहा है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उद्देश्य है कि किसानों को उनकी उपज का पूरा मूल्य मिले, और एफपीओ इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

तीन लाख करोड़ की योजनाओं का ऐलान

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि राजस्थान दिवस (30 मार्च) पर सरकार तीन लाख करोड़ रुपए की योजनाओं को धरातल पर उतारेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ 64 लाख किसानों से बढ़ाकर 72 लाख किसानों तक पहुंचाया गया है। इस मौके पर मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, सुमित गोदारा, विधायक सिद्धि कुमारी, डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, अंशुमान सिंह भाटी, किसान आयोग अध्यक्ष सी आर चौधरी सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

कांग्रेस पर किया तीखा हमला

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस लूट और झूठ की राजनीति करती है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि जो नेता सदन में एक दिन भी नहीं आए, वे द्विटर से सुर्खियां बटोरना चाहते हैं, लेकिन द्विटर से काम नहीं चलता, जनता के बीच जाना पड़ता है। सीएम की टिप्पणी के बाद गहलोत ने एक्स पर सीएम भजनलाल को विपक्ष में रहते हुए एमएसपी पर बाजरा खरीदने की मांग पर किए गए प्रदर्शन के द्वीट की याद दिलाते हुए पलटवार किया।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery