Wednesday, November, 05,2025

CM भजनलाल की अगुवाई में मिलावट पर शिकंजा

जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में मिलावट पर प्रभावी रोकथाम लगाकर आमजन को शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने की दिशा में व्यापक स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। साथ ही आमजन को स्वस्थ खान-पान एवं स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित करने के लिए 'इंट राइट राजस्थान' और 'निरामय राजस्थान' जैसे नवाचारों पर फोकस किया जा रहा है। इसी कड़ी में खाद्य सुरक्षा आयुक्तालय द्वारा त्योहारी सीजन को देखते हुए 'सिर्फ रोशनी ही नहीं, बल्कि प्रत्येक थाली भी हो सुरक्षित' थीम पर मिलावट के विरुद्ध व्यापक अभियान संचालित किया जा रहा है। अभियान के तहत अब तक 76 हजार किलोग्राम से अधिक संदिग्ध या मिलावटी खाद्य पदार्थ जब्त किए गए हैं एवं 58 हजार किलोग्राम से अधिक खाद्य सामग्री को नष्ट किया गया है।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के मार्गदर्शन में खाद्य सुरक्षा आयुक्तालय की ओर से दीपावली के त्योहार को देखते हुए खाद्य पदार्थों की शुद्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विशेष अभियान संचालित किया गया है। इस दौरान मिठाई, घी, तेल, मावा, डेयरी उत्पाद और खाद्य रंग सहित अन्य खाद्य पदार्थों के साथ ही कच्चे माल के निर्माता और आपूर्तिकर्ताओं पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। राठौड़ ने बताया कि अभियान में 1 सितंबर से अब तक कुल 2 हजार 835 निरीक्षण किए गए, जिनमें 2 हजार 556 प्रवर्तन जांच शामिल हैं। इसके साथ ही 3 हजार 520 निगरानी नमूने दौरे भी किए गए हैं। अभियान के तहत अब तक 76 हजार 283 किलोग्राम संदिग्ध या मिलावटी खाद्य पदार्थ जब्त किए गए हैं तथा 58 हजार 780 किलोग्राम मिलावटी खाद्य सामग्री को नष्ट किया गया है।

CM की पहल पर रिम्स जयपुर को मिली एम्स दिल्ली की साझेदारी

एम्स की तर्ज पर जयपुर में राजस्थान आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) की स्थापना के काम को पूरा करने में अब दिल्ली एम्स की मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल पर मंगलवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), नई दिल्ली और राजस्थान सरकार के चिकित्सा शिक्षा विभाग के बीच रिम्स जयपुर के विकास, स्थापना और संचालन के लिए महत्वपूर्ण एमओयू किया गया। इस समझौते से प्रदेश की चिकित्सा शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं और अनुसंधान क्षेत्र में प्रदेश में क्रांतिकारी बदलाव होगा।

एमओयू पर एम्स नई दिल्ली के निदेशक डॉ. एम. श्रीनिवास और चिकित्सा शिक्षा आयुक्त डॉ. इकबाल खान ने हस्ताक्षर किए। चिकित्सा शिक्षा सचिव अम्बरीष कुमार ने बताया कि यह समझौता तकनीकी, शैक्षणिक और संगठनात्मक सहायता पर केंद्रित है। एम्स की वैश्विक विशेषज्ञता का लाभ लेकर रिम्स को अग्रणी तृतीयक चिकित्सा संस्थान के रूप में विकसित किया जाएगा, जिससे अंतरराष्ट्रीय मानकों पर स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और अनुसंधान सुनिश्चित होगा। डॉ. एम. श्रीनिवास ने कहा कि एम्स अपनी विरासत को रिम्स जैसे उभरते केंद्रों के साथ साझा करने को प्रतिबद्ध है। यह साझेदारी राजस्थान के युवाओं को विश्वस्तरीय चिकित्सा शिक्षा प्रदान करेगी। डॉ. इकबाल खान ने इसे परिवर्तनकारी कदम बताते हुए कहा कि एम्स के मार्गदर्शन से रिम्स का बुनियादी ढांचा मजबूत होगा।

एम्स से इन क्षेत्रों में मिलेगी मदद

एमओयू के तहत एम्स रिम्स के लिए साइट योजना, रोगी प्रवाह डिजाइन, नियामक अनुपालन और वास्तुशिल्प ढांचे पर मार्गदर्शन देगा। एमबीबीएस व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम डिजाइन, संकाय प्रशिक्षण, विनिमय कार्यक्रम और मेटरशिप में संयुक्त प्रयास होंगे। संगठनात्मक ढांचे, मानव संसाधन नीतियों, जैव-सुरक्षा मानकों, नैतिकता समितियों और गुणवत्ता आश्वासन सेल की स्थापना में भी सहायता मिलेगी। इससे संयुक्त अनुसंधान, नैदानिक प्रयोगशालाएं और मानक संचालन प्रक्रियाएं मजबूत होगी, जो साक्ष्य-आधारित चिकित्सा अभ्यास को बढ़ावा देगी।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery