Friday, September, 26,2025

सीएम भजनलाल की अगुवाई में बचाव-राहत कार्य युद्धस्तर पर

जयपुर: प्रदेश में अतिवृष्टि से उत्पन्न संकट के बीच मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार युद्धस्तर पर राहत एवं बचाव कार्य चला रही है। प्रभावित क्षेत्रों में नागरिक सुरक्षा, चिकित्सा सेवाएं, खाद्य सामग्री और सुरक्षित आश्रय की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।

सरकार की संवेदनशीलता और त्वरित प्रतिक्रिया से हजारों नागरिकों को समय रहते सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया गया है। राज्य में एसडीआरएफ की 62, एनडीआरएफ की 7 और सिविल डिफेंस की टीमें 24x7 राहत कार्यों में जुटी हुई हैं। अब तक 1,155 लोगों को सकुशल रेस्क्यू किया गया है। कई जलमग्न क्षेत्रों में वायुसेना के हेलिकॉप्टरों की मदद से एयरलिफ्ट कर लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया गया। राहत शिविरों में भोजन, स्वच्छ पेयजल और आवश्यक दवाइयों की व्यवस्था की गई है। साथ ही इस आपदा में डूबने, बहने या बिजली गिरने से मृत्यु होने पर मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपए की सहायता दी जा रही है।

फसल नुकसान पर राहत की तैयारी

खरीफ 2025 में अतिवृष्टि से हुए फसल नुकसान के आकलन के लिए 1 अगस्त से गिरदावरी कार्य शुरू हो चुका है, जिन जिलों में 33% या अधिक फसल खराब हुई है, वहां एसडीआरएफ मानकों के तहत किसानों को कृषि आदान-अनुदान की सहायता दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को त्वरित गिरदावरी और किसानों को समय पर राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।

62.50% अधिक वर्षा, 22 जिले प्रभावित

इस मानसून सीजन में 608.65 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जो सामान्य से 62.50% अधिक है। अजमेर, कोटा, जयपुर, जोधपुर समेत 22 जिले असामान्य वर्षा श्रेणी में दर्ज किए गए हैं। सीएम भजनलाल ने जनता से अपील की है कि वे प्रशासन और मौसम विभाग के निर्देशों का पालन करें और सावधानी बरतें।

परिसंपत्तियों की मरम्मत पर विशेष ध्यान

राज्य सरकार ने 12 जिलों में 180.67 करोड़ रुपए के 8,867 मरम्मत कार्यों को मंजूरी दी है। इनमें विद्यालय भवन, आंगनबाड़ी केंद्र, सड़कें, पुल, पंचायत भवन और स्वास्थ्य संस्थानों की मरम्मत शामिल है। 4,183 स्कूल भवनों की मरम्मत के लिए 83.66 करोड़, 930 आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए 21.89 करोड़ और 3,128 सड़कों के लिए 64.34 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं।

जोधपुर के लालसागर वन खंड में 'मातृ वन' की स्थापना

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की उपस्थिति में जोधपुर के लालसागर वन खंड में 'मातृ वन' की स्थापना की गई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने वट का पौथा लगाकर 'हरियालो राजस्थान' का संदेश दिया और वन विभाग को पौधरोपण अभियान को और तेज करने के निर्देश दिए। इस मौके पर विधायक अतुल भंसाली भी मौजूद रहे। मातृ वन की यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत की गई है, जिसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ मातृत्व के प्रति सम्मान प्रकट करना है। जोधपुर के लालसागर वन खंड में इस परियोजना से क्षेत्र की पारिस्थितिकी को पुनर्जीवित कर हरित आच्छादन में वृद्धि की जाएगी। साथ ही, अधिक से अधिक आमजन की भागीदारी सुनिश्चित कर इसे जन आंदोलन का रूप दिया जाएगा।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery