Friday, December, 26,2025

राजस्थान फिल्म पर्यटन प्रोत्साहन नीति-2025 जारी

जयपुर: राजस्थान सरकार ने राज्य को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फिल्मांकन का प्रमुख केंद्र बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को राजस्थान फिल्म पर्यटन प्रोत्साहन नीति-2025 का शुभारंभ किया। इस नीति का उद्देश्य प्रदेश को फिल्मिंग हब के रूप में विकसित करना, युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित करना और फिल्म उद्योग से जुड़े कौशल विकास को बढ़ावा देना है। नई नीति के तहत फीचर फिल्म, वेब सीरीज, टीवी सीरियल और डॉक्यूमेंट्री की शूटिंग पर किए गए कुल व्यय का अधिकतम 30 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाएगी। सब्सिडी की अधिकतम सीमा फीचर फिल्मों के लिए 3 करोड़ रुपए, वेब सीरीज के लिए 2 करोड़ रुपए, टीवी सीरियल के लिए 1.5 करोड़ रुपए और डॉक्यूमेंट्री के लिए 2 करोड़ रुपए तय की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, ऐतिहासिक किले-महल, मरुस्थलीय परिदृश्य और विविध प्राकृतिक लोकेशन विश्वभर के फिल्म निर्माताओं को आकर्षित करने की क्षमता रखते हैं।

स्क्रीन टाइम और शूटिंग दिनों के - आधार पर अतिरिक्त छूट

नीति में स्क्रीन टाइम और शूटिंग दिनों के आधार पर अतिरिक्त छूट का भी प्रावधान है। राजस्थान की लोकेशन को 5 से 15 प्रतिशत स्क्रीन टाइम - देने पर 10 प्रतिशत, 16 से 30 प्रतिशत पर 20 प्रतिशत और 30 प्रतिशत से अधिक पर 30 प्रतिशत तक सब्सिडी मिलेगी। यदि किसी फिल्म की - 50 प्रतिशत शूटिंग राजस्थान में होती है तो अधिकतम सब्सिडी और 100 प्रतिशत शूटिंग पर 5 प्रतिशत अतिरिक्त प्रोत्साहन दिया जाएगा। सरकारी और केंद्रीय नियंत्रण वाले स्थलों पर अधिकतम पांच दिन तक शूटिंग फीस - पूरी तरह माफ होगी। साथ ही अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाली फिल्मों को - 1 करोड़ रुपए और राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त फिल्मों को 50 लाख रुपए तक - का विशेष प्रोत्साहन दिया जाएगा।
-

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery