Thursday, January, 29,2026

कोख में बेटा या बेटी ? कारोबार प्रदेश के बाहर अन्य राज्यों में फैला

जयपुर: राजस्थान में भ्रूण लिंग परीक्षण पर सख्ती के बावजूद यह अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा। अब यह कारोबार प्रदेश की सीमाओं को पार कर गुजरात, पंजाब और अन्य पड़ोसी राज्यों तक फैल गया है। दलाल और अपराधी गर्भवती महिलाओं को बॉर्डर पार ले जाकर लिंग जांच करवाने में जुटे हैं। राजस्थान की पीसीपीएनडीटी टीम ने इस रैकेट को तोड़ने के लिए पिछले एक साल में गुजरात और पंजाब में कई सफल डिकॉय ऑपरेशन किए। गत सप्ताह टीम ने गुजरात और पंजाब में डिकॉय ऑपरेशन चलाया था। इसमें शुक्रवार को अबोहर (पंजाब) से सेवानिवृत्त नर्स शारदा देवी ओबेरॉय को गिरफ्तार कर सेंटर की मशीन सीज की गई। मामले में डॉक्टर समेत अन्य पर एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं, 12 मई को गुजरात के इंडर में डिकॉय ऑपरेशन कर टीम ने डॉ. रौनक, दलाल शिल्पा और दलाल वीरभद्र के खिलाफ मामला दर्ज कर मशीन को सीज किया। यह कार्रवाई राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की एमडी भारती दीक्षित के निर्देशन में हुई।

दलाल के मार्फत बॉर्डर इलाकों में सौदा

पीसीपीएनडीटी के एडिशनल एसपी डॉ. हेमंत जाखड ने बताया कि श्रीगंगानगर का एक दलाल गर्भवती महिलाओं को पंजाब के अबोहर शहर में ले जाकर भूण लिंग परीक्षण करवाता है। इस पर टीम ने दलाल राजीव कुमार से संपर्क कर उसे पांच हजार रुपए एडवांस देकर गर्भवती महिला को डिकॉय के रूप में पंजाब भेजा। अबोहर में रिटायर्ड नर्स शारदा देवी ओबेरॉय ने 35,000 रुपए लिए और महिला को महालक्ष्मी अल्ट्रासाउंड सेंटर पर ले गई। यहां जांच के बाद बताया कि लड़का है और एक हजार रुपए 'बधाई' के तौर पर ले लिए। महिला का एफ फॉर्म नहीं भरने के चलते अल्ट्रासाउंड मशीन को सीज कर जब्त कर लिया गया।

लालच में फंसी रिटायर्ड नर्स

टीम के सीआई सत्यपाल यादव ने बताया कि नर्स शारदा देवी अबोहर के सिविल हॉस्पिटल से सेवानिवृत्त हो चुकी है। महिला अबोहर में वर्षों से क्लिनिक चला रही है और यहीं प्रसव करवाती है। इसी तरह जांच करने वाले डॉ. मनीष शर्मा भी बड़े परिवार से हैं। मूलत अबोहर के रहने वाले हैं और उनकी पत्नी पंजाब विद्युत विभाग में कार्यरत हैं।

डिकॉय में कोई बना पति तो कोई रिश्तेदार

पीसीपीएनडीटी टीम को सूचना मिलने पर पूरा प्लान तैयार किया गया। इसमें किसी ने गर्भवती महिला के पति की तो किसी ने रिश्तेदार की भूमिका निभाई। टीम ने पूरे मामले को रिकॉर्ड किया और फिर बीकानेर प्रभारी महेंद्र सिंह चारण, जैसलमेर प्रभारी विक्रम सिंह चंपावत, श्रीगंगानगर प्रभारी रणदीप सिंह, हेड कांस्टेबल चंद्रभान और कांस्टेबल मुकेश और शानू चौधरी ने मिलकर दोनों कार्रवाई को अंजाम दिया।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery