Sunday, April, 06,2025

ओलावृष्टि से फसल खराबे का मुआवजा दे सरकार : अजय सिंह

जयपुर: विधानसभा में सोमवार को शून्यकाल के दौरान बारिश और ओलावृष्टि से हुए फसल खराबे की गिरदावरी करवाकर किसानों को मुआवजा देने की मांग रखी गई। सदन में स्थगन प्रस्ताव के जरिए कांग्रेस विधायक पूसाराम गोदारा ने चूरू जिले में और ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए भाजपा विधायक अजय सिंह ने नागौर व डीडवाना-कुचामन में फसल बीमा देने का मुद्दा उठाया। अजय सिंह ने वर्ष 2023 की रबी और खरीफ की फसलों का क्लेम दिलाने की मांग रखते हुए कहा कि किसानों का करोड़ों रुपए का बीमा अटका हुआ है। सुनवाई नहीं होने पर किसानों ने प्रदर्शन भी किया, जिस पर 356 किसानों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई गई। इस मामले की जांच डीआईजी अजमेर से कराई जाए। अजय सिंह ने बीमा कंपनी बदलने की भी मांग की। इस पर मंत्री केके विश्नोई ने कहा कि बकाया 48 करोड़ का भुगतान एक माह में हो जाएगा।

संविदाकर्मियों की नियुक्ति पर सवाल

कांग्रेस विधायक रोहित बोहरा ने संविदा कामगारों का मामला उठाया। बोहरा ने प्लेसमेंट एजेंसी की भूमिका पर सवाल खड़े करते हुए मापदंड पूरे नहीं करने और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि प्लेसमेंट एजेंसी के जरिए लगे संविदाकर्मी 5 से 7 हजार रुपए में काम कर रहे हैं, जो बहुत कम है। प्लेसमेंट एजेंसियों के जरिए छात्रों को भी गलत तरीके से प्रमाण पत्र उपलब्ध कराए जाते हैं। प्रमाण पत्र से सरकारी भर्तियों में बोनस अंक मिलने के कारण एजेंसी मोटी रकम लेकर कर्मचारी लगाने और फर्जी प्रमाण पत्र देने का काम कर रही है। इसलिए नीति बनाकर संविदाकर्मियों की नियुक्ति होनी चाहिए।

खेल, पानी और जमीन के उठे मुद्दे

शून्यकाल में सादुलशहर विधायक गुरवीर सिंह ने श्रीगंगानगर में फिर से हैंडबॉल एकेडमी की मांग रखी। उन्होंने कहा कि लालगढ़ जटान गांव से 250 से ज्यादा राष्ट्रीय खिलाड़ी हैं। 2018 में वसुंधरा राजे सरकार के वक्त यहा हैंडबॉल एकेडमी की स्थापना की गई थी, जब सरकार बदली, तो एकेडमी को कहीं और भेज दिया गया। वहीं, मंडावा से कांग्रेस विधायक रीटा चौधरी ने बिजली की लाइन से प्रभावित किसानों का मुद्दा उठाया। बामनवास विधायक इंदिरा मीणा ने अनुसूचित जनजाति की छात्रवृत्ति का मुद्दा उठाया। चौमूं विधायक शिखा बराला ने गोविंदगढ़ क्षेत्र में हाईवे फ्लाई ओवर के नीचे जलभराव की समस्या पर सदन का ध्यान आकर्षित किया। शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने शिव विधानसभा क्षेत्र में पेयजल संकट को लेकर विशेष पैकेज की मांग रखी। साथ ही, क्षेत्र में 1000 फीट गहराई तक ट्यूबवेल खुदाई की विशेष स्वीकृति देने की मांग रखी। जैसलमेर विधायक छोटू सिंह ने बारानी भूमि का मुद्दा उठाते हुए कहा कि खेती योग्य जमीन के लिए विशेष योजनाओं की जरूरत है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery