Sunday, April, 06,2025

बीमा कंपनियों की गड़बड़ियों की जांच कराएगी सरकार: दक

जयपुर: विधानसभा में मंगलवार को सहकारिता और खाद्य, नागरिक आपूर्ति विभाग की अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान पीएम किसान सम्मान निधि में फर्जीवाड़ा, किसानों की संपूर्ण कर्ज माफी, पश्चिमी राजस्थान में खेजड़ी की कटाई और समर्थन मूल्य पर मूंगफली की खरीद में भ्रष्टाचार से संबंधित मुद्दे गूंजे। भाजपा विधायक गोपाल शर्मा ने चर्चा की शुरुआत करते हुए पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने हजारों अपात्र लोगों को किसान सम्मान निधि का भुगतान किया। इसकी जांच होनी चाहिए।

वहीं, कांग्रेस विधायक नरेंद्र बुड़ानिया और शिमला देवी ने एमएसपी खरीद में भ्रष्टाचार होने का आरोप लगाते हुए सरकार को निशाने पर लिया। अनुदान मांगों पर जवाब देते हुए सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 72 लाख किसानों को 9000 रुपए किसान सम्मान निधि के माध्यम से उनके खातों में पहुंचने का काम किया। इसमें जो गड़बड़ी कर रहे हैं, उन पर कार्रवाई हो रही है। उन्होंने किसानों के बीमा का दायरा बढ़ाने की बात करते हुए बीमा कंपनियों की गड़बड़ियों की जांच करने का आश्वासन भी दिया। इस दौरान खाद्य मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि गेंहू खरीद का समर्थन मूल्य राजस्थान में सर्वाधिक है। किसानों को गेहूं के 2575 रुपए मिल रहे हैं।

वन नेशन वन राशन कार्ड के तहत राज्य में 96.33% ट्रांजेक्शन हुए : गोदारा

अनुदान मांगों पर रिप्लाई देते हुए मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि खाद्य सुरक्षा और मापतौल को लेकर शिकायतें आ रही हैं। विभाग में 98% शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया है। उज्जवला गैस सिलेंडर योजना में 266 करोड़ रुपए की सब्सिडी जारी की जा चुकी है। वर्ष 2028 तक खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं को निशुल्क गेहूं दिया जाएगा। वन नेशन, वन राशन कार्ड के तहत राज्य में 96.33% ट्रांजेक्शन हुए हैं। इससे भारत में कहीं भी बैठा व्यक्ति कहीं भी राशन ले सकता है। खाद्य सुरक्षा में 11 लाख 29 हजार 695 लोगों को जोड़ा गया है। इस साल 10 लाख एनएफएसए यूनिट जोड़े जाना प्रस्तावित है। रिक्त राशन की दुकानों को अगले 6 माह में निरस्त कर दुकानों पर नए राशन डिपो आवंटित कर दिए जाएंगे।

सहकारिता मंत्री बोले... किसानों को ब्याज मुक्त ऋण देने का काम शुरू

सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक ने अनुदान मांगों पर रिप्लाई के दौरान पेपर लीक का जिक्र करते हुए 'नाथी का बाड़ा' शब्द का इस्तेमाल किया। उन्होंने विभाग से संबंधित मामलों पर बात करते हुए कहा कि सरकार महिला सशक्तीकरण के लिए प्रतिबद्ध है। प्रदेश में 54 नई महिला समिति का गठन किया है। इसमें 3 लाख रुपए की राशि सरकार की ओर से वहन की जाएगी। पहली बार सोसाइटी को 500 मेट्रिक टन के गोदाम देने का काम किया है। किसानों की आय बढ़ाने के लिए गोपालन क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 1 लाख रुपए बिना ब्याज के ऋण देने का काम शुरू किया है। महिलाओं और युवाओं को सहकारी समिति से जोड़कर इस वर्ष 25 हजार करोड़ का अल्पकालिक ऋण दिया जाएगा।

विधायकों ने रखी अपनी मांगें

अनुदान मांगों पर बहस के दौरान कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा ने कहा कि खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जोड़ने का पोर्टल खोला, लेकिन कई पाबंदियां लगा दी। उन्होंने खाहा सुरक्षा में प्रतिव्यक्ति 10 किलो गेहूं देने की मांग रखी। वहीं, भाजपा विधायक ताराचंद सारस्वत ने एमएसपी फसल खरीद में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे इलाके में किसानों के नाम पर कुछ संगठित गिरोह बन गए है, जो किसानों का नाम खराब कर रहे हैं। कांग्रेस विधायक सीएल प्रेमी ने किसानों की कर्ज माफी की मांग रखी। साथ ही, उन्होंने केशोरायपाटन में बंद शुगर मिल चालू कराने, कोटा के किसानों को यूरिया सप्लाई में प्राथमिकता देने, पेड़ों की कटाई रोकने का जिम्मा सहकारी समिति को देने की मांग रखी। विधायक मनोज कुमार ने सहकारी संस्थाओं में चुनाव पारदर्शी तरीके से नियमित रूप से कराने, एमएसपी खरीद केंद्रों पर तुलाई में पारदर्शिता करने की मांग रखी।

विपक्ष का हंगामा, सदन से वॉकआउट

जयपुर। विधानसभा में मंगलवार को सांगानेर में पुलिसकर्मी द्वारा महिला से दुष्कर्म किए जाने के मामले में हंगामा हुआ। शून्यकाल में हरिमोहन शर्मा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सांगानेर में पुलिसकर्मी द्वारा दुष्कर्म किए जाने और बूंदी जिले मैं दुष्कर्म और मर्डर की घटना का मामला उठाते हुए सरकार को घेरा। इस दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर नोकझोंक हुई। हंगामे के बीच कांग्रेस ने सदन से वॉकआउट किया। जूली ने मामला उठाते हुए कहा कि रक्षक ही भक्षक बने हुए हैं। कांग्रेस विधायक रोहित बोहरा ने कहा कि राजस्थान में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं बची है। रोज महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं। इस पर गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि आरोपी पुलिस कांस्टेबल को गिरफ्तार करके उसे निलंबित कर दिया गया है। जांच चल रही है। दोषी पाए जाने पर उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई होगी।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery