Friday, June, 27,2025

बिजली के दाम बढ़ाने का अभी कोई इरादा नहीं: नागर

जयपुर: ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर ने स्पष्ट किया है कि राज्य सरकार का बिजली के दाम बढ़ाने का फिलहाल कोई इरादा नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार के ठोस प्रयासों के चलते बिजली उत्पादन की लागत में कमी आई है और यह पूर्ववर्ती सरकार की तुलना में 23 पैसे प्रति यूनिट सस्ती हो गई है।

ऐसे में उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त बोझ डालने की कोई योजना नहीं है। ऊर्जा मंत्री ने यह बयान विद्युत भवन जयपुर में गुरुवार को तीन घंटे तक अधिकारियों के साथ चली जंबो उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक के बाद दिया। बैठक में बिजली आपूर्ति, ग्रिड सब-स्टेशनों, हेम मॉडल और 150 यूनिट फ्री बिजली योजना सहित कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई।

कंपनियों ने हेम मॉडल पर दिखाई उदासीनता

मंत्री ने बताया कि हेम मॉडल के तहत बिजली फीडर पृथक्कीकरण, दस साल तक मेंटेनेंस और सोलर प्लांट की जिम्मेदारी एक ही कंपनी को दी जानी थी, लेकिन कंपनियों ने रुचि नहीं दिखी। कई प्रयासों के बावजूद टेंडर में कोई भाग नहीं ले रहा। ऐसे में अब निर्देश दिए हैं कि पुराने आरडीएसएस मॉडल पर काम की संभावना तलाशी जाए। उन्होंने यह भी संकेत दिए कि हेम मॉडल को कैबिनेट की मंजूरी लेकर रद्द किया जा सकता हैं।

जल्द लागू होगी 150 यूनिट फ्री बिजली योजना

ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर बताया कि 150 यूनिट मुफ्त बिजली योजना पूरी तरह तैयार है और वित्त विभाग के साथ कुछ बिंदुओं पर चर्चा चल रही है। जल्द ही योजना लागू कर रजिस्टर्ड उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली और अनरजिस्टर्ड उपभोक्ताओं को 15 पैसे प्रति यूनिट की राहत दी जाएगी।

गर्मी में भी नहीं होगी बिजली की कमी

ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर ने बैठक के बाद भरोसा दिलाया कि रबी जैसे सीजन के लिए भी बिजली का समुचित प्रबंधन किया गया, उसी तरह गर्मी में भी किसी तरह की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी विद्युत निगम मिलकर निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे। बैठक में ऊर्जा मंत्री ने आरडीएसएस, स्मार्ट मीटरिंग, पीएम-कुसुम जैसी योजनाओं की गति बढ़ाने के निर्देश दिए। जहां छीजत ज्यादा है वहां तंत्र सुदृढ़ कर, फीडर पृथक्कीकरण और बिजली चोरी रोकने के लिए सतर्कता अभियान चलाने के भी निर्देश दिए।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery