Monday, April, 07,2025

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने दी शिक्षकों को चेतावनी... बच्चा फेल हुआ या अंक कम आए तो शिक्षक पर होगी कार्रवाई

जयपुर: प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के परिणाम सुधार को लेकर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा है कि स्कूल में बच्चा फेल हुआ तो शिक्षक पर कार्रवाई होगी। दिलावर रविवार को नागौर के एक दिवसीय दौरे पर रहे। जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान प्रदेश में नए शिक्षा सत्र में हो रहे बदलावों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की नागौर के एक दिवसीय दौरे पर रहे। जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान प्रदेश में नए शिक्षा सत्र में हो रहे बदलावों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की प्रभाव पड़ेगा और परीक्षा परिणामों में इसका असर देखने को मिलेगा। यदि ऐसा नहीं हुआ तो शिक्षकों की जवाबदेही तय की जाएगी। दिलावर ने कहा कि बच्चों के लिखित परीक्षा में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक आने चाहिए। अगर बच्चे 80 में से 40 नंबर नहीं लाते हैं, तो बच्चे तो पास हो जाएंगे, लेकिन शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

सरकार करेगी 50 हजार शिक्षकों की पदोन्नति

शिक्षा मंत्री ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर पांच साल में शिक्षकों की पदोन्नति नहीं करने का आरोप लगाया और कहा कि वर्तमान सरकार 50 हजार शिक्षकों की पदोन्नति करेगी। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की पदोन्नति के बाद रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाएगा। इससे शिक्षा व्यवस्था में सुधार होगा। मंत्री ने दावा किया कि इन फैसलों से बच्चों की पढ़ाई पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा और परीक्षा परिणामों में इसका असर देखने को मिलेगा। यदि ऐसा नहीं हुआ तो शिक्षकों की जवाबदेही तय की जाएगी।

गोशाला का किया निरीक्षण

मंत्री दिलावर ने सुबह गुडला रोड स्थित महावीर गो सेवा समिति की ओर से संचालित गोशाला का निरीक्षण किया। इस मौके पर दिलावर ने गोशाला की व्यवस्थाओं की जानकारी ली तथा गायों के भोजन की व्यवस्था एवं उनके स्वास्थ्य की जांच को लेकर संचालकों से चर्चा की। उन्होंने हिरण के एक नवजात शिशु को गोद में लेकर उसको दुलार भी किया।

री-टोटलिंग के साथ री-चेकिंग की सुविधा भी उपलब्ध होगी

दिलावर ने बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अब बोर्ड परीक्षाओं में कम नंबर आने पर उत्तर पुस्तिकाओं की री-टोटलिंग के साथ री-चेकिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के प्रश्नपत्र अब तीन-चार खंडों में विभाजित कर विभिन्न विशेषज्ञों से तैयार कराए जाएंगे। इस नई व्यवस्था से पेपर लीक और नकल माफिया पर प्रभावी अंकुश लगेगा, जिससे परीक्षा प्रक्रिया अधिक पारदर्शी और निष्पक्ष होगी।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery