Friday, September, 26,2025

राष्ट्रगान का अपमान करने वाली शिक्षिकाओं पर गिरेगी गाज

जयपुर: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने गुरुवार सुबह जयपुर के विभिन्न सरकारी स्कूलों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की सच्चाई परखने का प्रयास किया। शहर के तीन प्रमुख स्कूलों में शिक्षा मंत्री को स्कूलों में लापरवाही, शिक्षक अनुशासनहीनता और प्रशासनिक ढील का नजारा देखने को मिला। राष्ट्रगान के अपमान से लेकर कक्षा में मोबाइल लेकर पढ़ाने तक, हालात ऐसे मिले जिन पर सरकार को अब सख्ती करेगी।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि अब स्कूलों में सिर्फ पढ़ाई नहीं, अनुशासन भी पढ़ाया जाएगा। जो शिक्षक खुद नियमों को तोड़ेंगे, उनके खिलाफ सख्त एक्शन होगा। निरीक्षण के दौरान मंत्री के विशेषाधिकारी सतीश गुप्ता और जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) सुनील कुमार सिंघल भी मौजूद रहे।

37 में से 7 शिक्षक उपस्थित मिले

सबसे पहले वे सुबह 7.40 बजे बनीपार्क के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पहुंचे। यहां कुल 37 कार्मिक तैनात हैं, लेकिन मौके पर मात्र 7 शिक्षक उपस्थित मिले। सबसे बड़ी लापरवाही यह रही कि प्रधानाचार्य सुनीता मल्होत्रा बिना किसी अनुमति के अवकाश पर थीं। निरीक्षण के दौरान प्रार्थना सभा में राष्ट्रगान के दौरान अनुशासनहीनता सामने आई। वरिष्ठ अध्यापिका आयशा अजीज और संस्कृत व्याख्याता पुष्पलता पांडे राष्ट्रगान के दौरान सावधान की मुद्रा में खड़ी होने के बजाय परिसर में इधर-उधर टहलती नजर आई। इस व्यवहार को मंत्री ने राष्ट्रगान का अपमान मानते हुए दोनों शिक्षिकाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। वहीं, विद्यालय की साफ-सफाई की स्थिति भी बेहद खराब मिली।

कक्षाओं में मोबाइल का हो रहा उपयोग

दिलावर गणगौरी बाजार के पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पहुंचे। यहां अधिकांश शिक्षकों के पास कक्षाओं में प्रतिबंधित मोबाइल पाए गए। इस पर दिलावर ने कहा कि विद्यालयों में कक्षा के दौरान मोबाइल प्रयोग पूर्णतः वर्जित है, इसके बावजूद शिक्षक खुलेआम इसका उपयोग कर रहे हैं, जो गंभीर लापरवाही है। मोबाइल लाने वालों में रीना, गणित शिक्षक गोपाल शर्मा, अंग्रेजी अध्यापिका पूनम कुमावत, वोकेशनल टीचर सोनल अग्रवाल, सुनीता शर्मा, व्याख्याता पूनम मंगल और पीटीआई अनीता शामिल हैं। मंत्री ने आदेश दिए कि विद्यालयों में मोबाइल जांच फिर से शुरू की जाए और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery