Friday, September, 26,2025

शिक्षक व कृषि अफसर नहीं देखेंगे अभियंता का कार्य

जयपुर: उदयपुर के पीएम श्री विद्यालय के निर्माणाधीन भवन में हाल ही में हुए हादसे के बाद शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने निर्देश जारी कर कहा है कि अब शिक्षा विभाग में शिक्षक और कृषि विभाग के अधिकारी अभियंता जैसे तकनीकी पदों पर कार्य नहीं करेंगे। उन्होंने यह निर्णय निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को लेकर लिया है। दिलावर ने कहा कि निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या तकनीकी त्रुटि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निर्माण की गुणवत्ता को निर्धारित मानकों के अनुरूप बनाए रखने के लिए आवश्यक है कि इन कार्यों की जिम्मेदारी केवल योग्य और प्रशिक्षित अभियंताओं को ही सौंपी जाए।

तत्काल हटाने के दिए निर्देश

दिलावर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को अभियंता जैसे तकनीकी पदों से हटाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, कृषि विभाग के वे अधिकारी जो वर्तमान में अभियंता के रूप में सेवाएं दे रहे थे, उन्हें भी तत्काल प्रभाव से हटाने को कहा गया। इसके अलावा निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की निगरानी के लिए 'थर्ड पार्टी निरीक्षण' की व्यवस्था लागू करने के निर्देश दिए हैं।

निर्माण करने वाली फर्मों को भुगतान तब होगा, जब थर्ड पार्टी ऑडिट संतोषजनक

नई व्यवस्था के तहत अब निर्माण करने वाली फर्मों को तभी भुगतान किया जाएगा, जब थर्ड पार्टी निरीक्षण रिपोर्ट संतोषजनक होगी। यह शर्त अब सभी नए टेंडर में जोड़ी जाएगी। थर्ड पार्टी निरीक्षण के लिए एक पैनल तैयार किया जाएगा, जिसमें से किसी भी निर्माण कार्य के निरीक्षण के लिए तीन अधिकारियों की टीम भेजी जाएगी। इस प्रक्रिया से पारदर्शिता और निष्पक्षता बनी रहेगी और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोका जा सकेगा। इस निर्णय से उम्मीद की जा रही है कि भविष्य में निर्माण कार्यों में गुणवत्ता को लेकर कोई समझौता नहीं होगा और ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति से बचा जा सकेगा। शिक्षा मंत्री ने यह भी संकेत दिया कि निर्माण कार्यों की जिम्मेदारी अब पूरी तरह तकनीकी विशेषज्ञों के हाथों में होगी, जिससे बेहतर परिणाम सामने आएंगे। दिलावर ने यह निर्णय हाल ही में झालावाड़ और उदयपुर सहित प्रदेशभर के विद्यालयों में भवन गिरने के हादसों के बाद लिया है।

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery