Thursday, January, 29,2026

केमिस्ट्री टीचर बना ड्रग माफिया, 1 लाख का इनामी 8 साल से था फरार

जयपुर: शातिर मादक पदार्थ तस्कर रमेश कुमार बिश्रोई की उम्र भले ही महज 31 साल है, लेकिन उसके खिलाफ दर्ज एफआईआर की संख्या उसकी उम्र से भी अधिक है। करीब आठ वर्षों से फरार रहकर ड्रग्स का काला कारोबार चला रहा रमेश अब कानून की गिरफ्त में आ गया है। राजस्थान एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) और एटीएस ने आईजी विकास कुमार के निर्देशन में उसे कोलकाता से गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, तेलंगाना और कर्नाटक में करीब 46 आपराधिक मामले दर्ज हैं। राजस्थान में इसके खिलाफ 15 से 17, गुजरात में 8, तेलंगाना में 3, महाराष्ट्र में 2 और कर्नाटक में 1 एफआईआर दर्ज है, वहीं असम और मणिपुर में भी फर्जी नाम से अपराध करने की एफआईआर दर्ज होने की सूचनाएं मिली हैं।

एएनटीएफ को सूचना मिली थी कि रमेश कोलकाता में छिपकर रह रहा है और वहीं से पश्चिम बंगाल में एमडी ड्रग की फैक्ट्री लगाने की तैयारी कर रहा है। जांच में सामने आया कि उसका मुख्य सप्लायर पुणे (महाराष्ट्र) में है और वह अक्सर कोलकाता-पुणे के बीच हवाई यात्रा करता था। जनवरी के पहले सप्ताह में कोलकाता से पुणे और फिर वापसी की पुष्टि होने पर उसकी लोकेशन ट्रेस की गई।

1 लाख की लागत, 29 लाख का मुनाफा

आईजी विकास कुमार के अनुसार एमडी ड्रग बनाने में करीब 1 लाख रुपए प्रति किलो का खर्च आता है, जबकि बाजार में इसकी कीमत 30 लाख रुपए प्रति किलो तक होती है। इस तरह रमेश प्रति किलो करीब 29 लाख रुपए का मुनाफा कमाता था। काले धन से उसने फार्म हाउस, जमीनें, मार्बल फैक्ट्री, मकान और कार डेकोर की दुकानें खड़ी कर लीं, जिनकी जांच और कुर्की की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

जेल में सीखी ड्रग बनाने की तकनीक

पूछताछ में खुलासा हुआ कि 12वीं में फेल होने के बाद रमेश वाहन चोरी करने लगा। बाद में वह शराब और नशा तस्करों को चोरी की गाड़ियां सप्लाई करने लगा। वह चर्चित भंवरी देवी हत्याकांड के मुख्य सूत्रधार बिश्राराम के गैंग को भी वाहन उपलब्ध कराता था। उसकी महाराष्ट्र की जेल में डॉ. बिरजू नामक एमडी ड्रग तस्कर से मुलाकात हुई, जिसने उसे एमडी बनाने की तकनीक सिखाई। इसके बाद उसने राजस्थान में कई फैक्ट्रियां लगाई और देश के बड़े ड्रग माफियाओं में शामिल हो गया।

राजस्थान के मजदूर बनकर पहुंची ANTF की टीम

आईजी विकास कुमार ने बताया कि रमेश पश्चिमी राजस्थान में एमडी ड्रग फैक्ट्रियां लगवाने, माल तैयार कराने और देशभर में सप्लाई कराने का मुख्य सरगना था। हाल के महीनों में राजस्थान में ध्वस्त की गई 6 से 7 एमडी फैक्ट्रियां उसके नेटवर्क से जुड़ी हुई थीं। पुलिस की कार्रवाई के बाद वह अन्य राज्यों में फैक्ट्री शिफ्ट करने की साजिश रच रहा था। हावड़ा स्थित 'जगदंबा स्टील' नामक दुकान पर एएनटीएफ की टीम राजस्थान के मजदूर बनकर पहुंची। दोस्ती बढ़ाने पर पता चला कि रमेश वहीं रहता है और खुद को केमिस्ट्री टीचर व केमिकल व्यापारी बताकर बच्चों को कोचिंग देता था।

कुंभ से लौटते वक्त बच निकला था

पिछले साल कुंभ से लौटते समय जयपुर के बरकत नगर इलाके में पुलिस ने उसकी घेराबंदी की थी, लेकिन वह महज एक मिनट के अंतर से पुलिस के हाथ से निकल गया था। जांच में यह भी सामने आया कि हावड़ा और कोलकाता में उसकी दो दुकानें संचालित हैं। रमेश 12 ज्योतिर्लिंग और चार धाम की यात्रा पूरी कर चुका है और अब गंगासागर जाने की तैयारी में था। ट्रैवल एजेंसी के जरिए उससे संपर्क किया गया। वहीं से मिले इनपुट पर हावड़ा पुलिस की मदद से उसे दबोच लिया गया।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery