Friday, September, 26,2025

दो दिन से खाली खान निदेशक के पद का चार्ज किसे सौंपा जाए?

जयपुर: कार्मिक विभाग (डीओपी) के सामने एक नई उलझन आ खड़ी हुई है। माइंस डायरेक्टर की जिम्मेदारी किसे सौंपी जाए? मामला नई स्थाई पोस्टिंग का नहीं है, बल्कि अभी फिलहाल एडिशनल चार्ज का ही है। दीपक तंवर के 31 अगस्त को रिटायर हो जाने के बाद पिछले दो दिन से उदयपुर में निदेशक की कुर्सी खाली पड़ी है।

खान विभाग के नीचे के किसी अफसर को चार्ज देने की स्थिति नहीं है। चार्ज किसी आईएएस को ही दिया जाना है, जो उदयपुर में पोस्टेड हो। आज की तारीख में उदयपुर में 4 आईएएस कार्यरत हैं- प्रज्ञा केवलरमानी (2010 बैच), के. एल. स्वामी (2010 बैच), नकाते शिव प्रसाद मदन (2011 बैच) और नमित मेहता (2012 बैच)। प्रज्ञा का इतिहास उदयपुर में खाली होने वाली हर आईएएस की पोस्ट का एडिशनल चार्ज संभालने का रहा है। वर्तमान में भी वे उदयपुर के साथ ही बांसवाड़ा की संभागीय आयुक्त हैं। उनके पास अभी दो एडिशनल चार्ज ऑलरेडी हैं- एमडी आरएसएमएम और कमिश्नर एक्साइज। ऐसे में उन्हें अब माइंस डायरेक्टर का भी चार्ज दिया जाना अनुचित व अनुपयुक्त होगा।

के.एल. स्वामी अभी टीएडी कमिश्नर हैं, लेकिन उन्होंने उदयपुर की जगह जयपुर ही अपना मुख्यालय बना रखा है। ऐसे में उन्हें खान निदेशक का चार्ज दिए जाने की कम संभावना है। पूर्व में आबकारी आयुक्त को खान निदेशक का चार्ज दिया जाता रहा है, लेकिन वर्तमान में एक्साइज कमिश्नर नकाते शिव प्रसाद मदन खुद ही 15 दिन की छु‌ट्टी पर चल रहे हैं। उनका ही एडिशनल चार्ज डीओपी ने प्रज्ञा को सौंप रखा है। नमित मेहता के पास कलेक्टर की जिम्मेदारी है। सामान्यतः जिलों में कलेक्टर को विभागध्यक्ष का चार्ज दिए जाने की परंपरा नहीं रही है, लेकिन अन्य विकल्प नहीं होने की सूरत में डीओपी नमित को चार्ज सौंप सकती है। अन्यथा नई परंपरा शुरू करते हुए जयपुर में पोस्टेड सकता है। किसी आईएएस को चार्ज सौंपा जा
उल्लेखनीय है कि डायरेक्टर माइंस शुरू से ही डीओपी के लिए समस्या रही है। पिछले 5 साल में 8 डायरेक्टर बदले हैं। इनमें 3 बाद एडिशनल चार्ज दूसरे आईएएस को दिया गया है। गौरव गोयल मात्र 5 महीने, के.बी. पांड्या 2 साल, संदेश नायक 11 महीने और भगवती प्रसाद कलाल मात्र 7 महीने ही पूर्णकालिक निदेशक बीते 5 वर्षों में रहे हैं। अभी सबसे आखिर में सितंबर 2024 से फरवरी 2025 तक भी खान निदेशक का एडिशनल चार्ज भगवती प्रसाद कलाल के पास रहा था।

तब फरवरी 2025 में सरकार ने नया प्रयोग करते हुए विभाग के ही टेक्निकल हैड दीपक तंवर को खान निदेशक बनाया था, लेकिन यह प्रयोग फेल रहा। पिछले 8 महीनों में विभाग का हाल-बेहाल हो गया। दीपक तंवर के कारनामों की गूंज पूरे राज्य में सुनाई दी। यहां तक कि क्रशर मालिकों ने हड़ताल तक कर दी। चर्चा थी कि खान मालिकों की एक लॉबी प्रयासरत थी कि दीपक तंवर को ही एक्सटेंशन मिल जाए। इस प्रयास के क्रम में ही बीमारी की लंबी छुट्टी कैंसिल कर दीपक नाटकीय तरीके से वापस ड्यूटी पर लौट भी आए थे, लेकिन अंततः दीपक को रिटायर होना ही पड़ा। देखना है डीओपी अब डायरेक्टर माइंस का एडिशनल चार्ज किसे सौंपती है?

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery