Thursday, January, 29,2026

तकनीकों के माध्यम से स्मार्ट फार्मिंग पर चर्चा करेंगे एक्सपर्ट

जयपुर: डिजिटल एग्रीकल्चर, स्मार्ट हेल्थ, स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर, टूरिज्म और वाटर गवर्नेस जैसे भविष्य उन्मुख क्षेत्रों में नवाचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग और टाई राजस्थान के सहयोग से 'राजस्थान डिजिफेस्ट टाई ग्लोबल समिट 2026' का आयोजन किया जा रहा है। यह भव्य आयोजन 4 से 6 जनवरी 2026 तक सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जिबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर में होगा।

सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के शासन सचिव डॉ. रवि कुमार सुरपुर ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मार्गदर्शन और आईटी मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ के निर्देशन में राजस्थान के स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूत किया जा रहा है। समिट में देश-विदेश से स्टार्टअप्स, निवेशक, नीति-निर्माता, उद्यमी और क्रिएटर्स एक मंच पर जुटेंगे। समिट के दौरान स्टार्टअप पिचिंग, विषयगत सत्र, हैकाथॉन, कॉमिकॉन, फिल्म फेस्टिवल और राजस्थान रीजनल एआई इम्पेक्ट कॉन्फ्रेंस जैसे विशेष आयोजन होंगे। आयुक्त हिमांशु गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, अश्विनी वैष्णव, जितिन प्रसाद, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव सहित कई राज्यों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। डिजिफेस्ट में 10 हजार से अधिक प्रतिभागी, 100 से ज्यादा वैश्विक वक्ता, 50 से अधिक सत्र, 500 निवेशक और 300 से अधिक प्रदर्शक भाग लेंगे, जिससे राजस्थान को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलेगी।
कई दिग्गज हस्तियां होंगी प्रमुख वक्ताः समिट में केंद्रीय मंत्रियों सहित देश-विदेश की कई दिग्गज हस्तियां प्रमुख वक्ता के रूप में शामिल होंगी।

इनमें पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री एवं सामाजिक नवोन्मेषक स्मृति ईरानी, विदेश मामलों के विशेषज्ञ डॉ. विजय चौथाईवाले, डिजिटल इंडिया कॉर्पोरेशन के निदेशक एवं भाषिणी डिवीजन के सीईओ अमिताभ नाग, बॉलीवुड अभिनेता एवं व्यवसायी विवेक ओबेरॉय, बहु-विषयी कलाकार व फैशन डिजाइनर चक्स कॉलिन्स, पूर्व टेनिस खिलाड़ी एवं खेल कमेंटेटर विजय अमृतराज, ग्रैमी पुरस्कार विजेता संगीतकार एवं पर्यावरणवादी रिकी केज, अभिनेत्री, जलवायु कार्यकर्ता एवं यूएनडीपी एसडीजी पैरोकार भूमि पेडनेकर शामिल हैं।

मुख्यमंत्री ने तैयारियों की समीक्षा की

मुख्यमंत्री ने ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट-2026 की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि राज्य सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। आधुनिक तकनीकों के माध्यम से स्मार्ट फार्मिंग को बढ़ावा देकर राजस्थान को कृषि निर्यात के क्षेत्र में अग्रणी बनाना सरकार का लक्ष्य है। इसी उद्देश्य से वर्ष 2026 में इस एग्रीटेक मीट का आयोजन किया जा रहा है। सीएम ने निर्देश दिए कि सभी तैयारियां समयबद्ध रूप से पूरी की जाएं। इस मीट का उद्देश्य कृषि क्षेत्र में नवाचार, आधुनिक तकनीक और निवेश को प्रोत्साहित करना है। यह तीन दिवसीय राज्य स्तरीय आयोजन होगा, जिसमें 50 हजार से अधिक किसान भाग लेंगे।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery