Tuesday, August, 12,2025

अफसरों से साढ़े तीन घंटे क्राइम कंट्रोल... कोर पुलिसिंग पर मंथन

जयपुर: प्रदेश के डीजीपी राजीव शर्मा ने सोमवार को अधिकारियों के साथ बैठक ली। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को प्रोत्साहन के साथ सख्ती का संदेश दिया। डीजीपी ने अधिकारियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप सभी मेहनती और सक्षम हैं।

समन्वय और फोकस के साथ काम करें, ताकि जनता में पुलिस के प्रति भरोसा बढ़े। डीजीपी ने सोमवार को अपनी पहली वर्चुअल बैठक में आईजी और एसपी स्तर के अधिकारियों को कानून व्यवस्था, साइबर क्राइम और कोर पुलिसिंग को मजबूत करने के लिए सख्त निर्देश दिए। दोपहर 2 से शाम 5:30 बजे तक चली इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्रदेश भर के जिला रेंज आईजी और एसपी जुड़े। डीजीपी ने अधिकारियों से वन-टू-वन संवाद किया। इस दौरान उनके जिले से जुड़ी मुख्य आपराधिक घटनाओं और उनके निस्तारण को लेकर किए गए प्रयासों व भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछा। इस दौरान उन्होंने बेहतर काम करने वाले और
स्मार्ट प्लानिंग से वर्क करने वाले अधिकारियों को प्रोत्साहित भी किया। वहीं कमियों पर सख्ती भी दिखाई और उनमें सुधार को लेकर सुझाव भी दिए।

कानून व्यवस्था लागू करने में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त

डीजीपी शर्मा ने बैठक में नए आपराधिक कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया। उन्होंने प्रत्येक जिले में इन कानूनों के किसी एक प्रावधान को मॉडल के रूप में लागू करने का निर्देश दिया, ताकि इसका सकारात्मक प्रभाव जनता तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि इन कानूनों को लागू करने में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके अलावा, साइबर क्राइम को नियंत्रित करने के लिए जिला स्तर पर विशेष प्रयास करने की आवश्यकता पर बल दिया गया। डीजीपी ने स्पष्ट किया कि साइबर अपराध पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती है, जिसे हर जिले को गंभीरता से लेना होगा।

कमियों पर फटकार, सुधार के लिए एक माह की समय सीमा

सूत्रों की माने तो बैठक में डीजीपी ने उन जिलों के एसपी को फटकार लगाई गई, जहां एनडीपीएस एक्ट नशे से जुड़े मामले और सड़क हादसों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई। पुराने जिलों से ट्रांसफर होकर आए एसपी को पिछली कमियों के लिए जिम्मेदार ठहराया गया। सवाई माधोपुर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, जयपुर शहर साउथ सहित अन्य जिलों के नए एसपी को इन कमियों को एक महीने में दूर करने का निर्देश दिया गया।

पेंडेंसी और प्रमोशन परीक्षाओं पर फोकस

डीजीपी ने रेंज आईजी को पेंडेंसी कम करने के लिए सख्त निर्देश दिए। जिन जिलों में मामले लंबित हैं, वहां त्वरित कार्रवाई का आदेश दिया गया। साथ ही लंबित प्रमोशन परीक्षाओं को समय पर पूरा करने के लिए कहा गया, ताकि नई भर्तियों की प्रक्रिया में देरी न हो। डीजीपी ने अधिकारियों को समन्वय के साथ काम करने की सलाह दी।

सभी जिलों में कोर पुलिसिंग को और प्रभावी बनाने के निर्देश

जयपुर सहित सभी जिलों में कोर पुलिसिंग को और प्रभावी बनाने के निर्देश दिए गए। डीजीपी ने कहा कि पुलिस का मुख्य फोकस जनता में भरोसा बढ़ाने पर होना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से मेहनत और समर्पण के साथ काम करने को कहा, ताकि जनता का विश्वास और मजबूत हो।
 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery