Wednesday, November, 26,2025

अब बालिकाओं की सफलता की मंजिल होगी आसान

जयपुर: प्रदेश की प्रत्येक बेटी को उच्च शिक्षा प्राप्त कर आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा छात्राओं को प्रोत्साहित करने वाली योजनाओं का विस्तार लगातार कर रहे हैं। इस दिशा में देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन राशि योजना बेटियों के सपनों को उड़ान दे रही है। प्रदेश में बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए यह योजना कॉलेज शिक्षा विभाग द्वारा वर्ष 2011-12 में आरंभ की गई थी। वर्ष 2019-20 से प्रतिवर्ष 1,500 स्कूटियों के वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इसे और बढ़ाते हुए अब वर्ष 2025-26 से 4,240 स्कूटियों का वितरण किया जाएगा, जिन छात्राओं को स्कूटी नहीं मिल पाती, उन्हें स्नातक स्तर पर 10,000 रुपए और स्नातकोत्तर स्तर पर 20,000 रुपए वार्षिक प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

मुख्यमंत्री कल SMS स्टेडियम में सुनेंगे 'मन की बात' कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम रविवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एसएमएस स्टेडियम के इनडोर हॉल में सुनेंगे। कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू होगा। मुख्यमंत्री कार्यक्रम के दौरान देशभर के नागरिकों के साथ प्रधानमंत्री की विचारधारा और संदेशों को साझा करेंगे। इसके बाद स्टेडियम में आयोजित बैठक में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में प्रदेश में होने वाले कार्यक्रमों और तैयारियों पर चर्चा की जाएगी। 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की 150वीं जयंती मनाई जाएगी। इस अवसर पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक, शैक्षिक और सामाजिक कार्यक्रमों की रूपरेखा और तैयारी की समीक्षा मुख्यमंत्री करेंगे।

16,021 छात्राओं को दी जा चुकी स्कूटी

अब तक राज्य में 16,021 छात्राओं को स्कूटी और 19,100 छात्राओं को प्रोत्साहन राशि का लाभ मिल चुका है। इस पर क्रमशः 74.35 करोड़ और 9.76 करोड़ रुपए का व्यय हुआ है। वित्त वर्ष 2025-26 के लिए इस योजना के लिए 56.10 करोड़ रुपए का बजट प्रावधान स्वीकृत किया गया है, जिसमें से सितंबर 2025 तक 32.92 करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं।

मोहन भागवत 15 नवंबर को जयपुर में

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत 15 नवंबर को जयपुर पहुंचेंगे। उनके आगमन पर एसएमएस स्टेडियम में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम एकात्म मानव दर्शन अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान की ओर से आयोजित किया जा रहा है। आयोजन के मुख्य संयोजक बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेश चंद शर्मा होंगे। जानकारी के अनुसार, यह कार्यक्रम साल 2000 से प्रतिवर्ष जयपुर शहर में आयोजित होता आ रहा है और इसमें समाज के विभिन्न वर्गों के लोग भाग लेते हैं।

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery