Sunday, April, 06,2025

जेल की सुरक्षा को भेदकर फिर जैमर से 'सिग्नल' पार

जयपुर: प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा को धमकी देने के मामले में बदमाशों को जयपुर सेंट्रल जेल से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों ने जेल के अंदर से उप मुख्यमंत्री को धमकी दी थी। यह पहली बार नहीं हुआ है कि किसी नामी व्यक्ति को जेल से धमकी मिली हो। जेल में बंद अपराधियों द्वारा मुख्यमंत्री से लेकर राजनेताओं और बड़े कारोबारियों को धमकी देने के मामले कई बार सामने आ चुके हैं। अब एक बार फिर जेल से पकड़े गए आरोपियों ने जेल की सुरक्षा व्यवस्था को उजागर कर दिया है। हालांकि, जब भी जेल से धमकी मिलती है, तो हर बार जेल प्रशासन नए तकनीकी जैमर नहीं होने की बात कहकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लेता है। जेल प्रशासन और पुलिस की ओर से कई बार जेल में तलाशी अभियान चलाए जाते हैं, लेकिन इस तरह की घटनाएं इन अभियानों को महज खानापूर्ति साबित करती हैं।

डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा को जान से मारने की धमकी देने के मामले में जयपुर पुलिस ने आरोपी शाहनिल शर्मा शास्त्री नगर, वसीम खान झोटवाड़ा, मनीष परिहार जोधपुर, विक्रम सिंह शिवदासपुरा, जुनैद और अशरफ झोटवाड़ा निवासी को गिरफ्तार किया है। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। धमकी मिलने के बाद जयपुर पुलिस ने बुधवार देर रात जेल में सर्च ऑपरेशन चलाकर इन सभी को पकड़ा। इनके पास से मोबाइल और सिम कार्ड बरामद किए गए हैं। जुनैद और अशरफ को बाहर से पकड़ा गया है, जबकि अन्य चार आरोपी पहले से ही जेल में बंद थे।

फिर बोले डीजीपी जेलों में लगाए जाएंगे हाईटेक जैमर सिस्टम

डीजीपी यूआर साहू ने इस घटना के बाद कहा है कि जेलों में हाईटेक जैमर लगाने की तैयारी चल रही है। नए जैमर लगने के बाद जेल से बाहरी दुनिया से संपर्क करना असंभव हो जाएगा। इसके बाद जेलों में मोबाइल या सिम कार्ड पहुंचने से भी कोई फर्क नहीं पड़ेगा। सरकार ने ये जैमर लगाने की अनुमति दे दी है और जेल विभाग इस प्रक्रिया को आगे बढ़ा रहा है। डीजीपी ने यह भी कहा कि निचले स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था में खामी के कारण जेल में मोबाइल और सिम कार्ड पहुंच जाते है, जिससे धमकी देने जैसी घटनाएं सामने आती हैं। पुलिस ऐसे मामलों में लगातार कार्रवाई कर रही है। प्रदेशभर की जेलों में जांच और तलाशी अभियान भी चलाए जा रहे हैं, और मोबाइल या सिम मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाती है।

मोबाइल 22 हजार में, सिम 5 हजार में बेची

पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि यह मोबाइल पहले मनीष के पास था, जिसने इसे 22 हजार रुपए में शाहनिल को बेच दिया था। सिम कार्ड वसीम के पास था, जिसने इसे 5 हजार रुपए में शाहनिल को बेच दिया। यह सिम कार्ड जुनैद के नाम पर पंजीकृत था और अशरफ ने इसे जेलकर्मियों की मिलीभगत से जेल के अंदर पहुंचाया था। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि जेल के अंदर मोबाइल कैसे पहुंचा और इसमें जेलकर्मियों की क्या भूमिका थी।

जेल में किराए पर फोन देने का धंधा

पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि डिप्टी सीएम बैरवा को हत्या की सजा काट रहे बंदी विक्रम सिंह ने जेल के अंदर से फोन कर धमकी दी थी। जेल में तलाशी के दौरान एनडीपीएस एक्ट में सजा काट रहे बंदी शाहनिल के पास से यह मोबाइल बरामद हुआ। सिम कार्ड जुनेद के नाम पर रजिस्टर था। शाहनिल ने जेल में किराए पर मोबाइल फोन देने का अवैध धंधा चला रखा है। वह वार्ड नंबर 9 में बंदियों से प्रत्येक मिनट के 100 रुपए वसूलता था।

दूसरी जेल में शिफ्ट होने के लिए दी धमकी

पूछताछ में बंदी विक्रम सिंह ने बताया कि जयपुर सेंट्रल जेल में उस पर तीन लाख रुपए का कर्ज हो गया था। वह दूसरी जेल में शिफ्ट होना चाहता था, इसलिए उसने शाहनिल से फोन लेकर बुधवार रात जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल कर डिप्टी सीएम बैरवा को जान से मारने की धमकी दी।

जैमर का डायरेक्शन बदलते हैं बंदी !

प्रदेश की सेंट्रल जेलों में जैमर पहले से लगे हुए हैं, लेकिन इनकी स्थिति और तकनीक से बंदी अच्छी तरह वाकिफ होते हैं। धमकी देने या बाहर बैठे अपराथियों से बात करने के लिए ये जैमर की दिशा बदल देते हैं, जो संभवतः जेल प्रशासन की मिलीभगत से किया जाता है। हालांकि, जेल कर्मियों का कहना है कि पुराने जैमर तकनीकी रूप से कमजोर हैं, जिससे जेल के अंदर से धमकी देना संभव हो पा रहा है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery