Sunday, April, 06,2025

रन फॉर फिट राजस्थान रैली में युवाओं ने दिखाया दम

जयपुर: राजस्थान दिवस के मौके पर रविवार को प्रदेश के कई जिलों में रन फॉर फिट राजस्थान रैली का आयोजन किया गया। आयोजन में स्कूली बच्चों, युवाओं और खेल प्रेमियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान युवाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता की शपथ भी दिलाई गई। विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। झुंझुनूं में स्वर्ण जयंती स्टेडियम में जिला शिक्षा अधिकारी कमलेश तेतरवाल, नगर परिषद आयुक्त दिलीप पूनिया, पर्यटन विभाग के उपनिदेशक देवेंद्र चौधरी और जिला खेल अधिकारी राजेश ओला ने रैली को हरी झंडी दिखाई। 

रैली मंडावा मोड़, सुभाष मार्ग, रोडवेज बस स्टैंड, नगर परिषद, कलेक्ट्रेट सर्किल से होते हुए शहीद स्मारक पर पहुंच संपन्न हुई। मार्ग के दोनों ओर लोगों ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।

रैली में देशभक्ति नारों के साथ दिखाया उत्साह

करौली में राजस्थान दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिला कलेक्टर नीलाभसक्सेना ने सर्किट हाउस से रन फॉर फिट राजस्थान रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में स्काउट गाइड, स्कूली छात्र-छात्राएं, एनसीसी कैडेट्स और आंगनबाडी कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी प्रतिभागी बैनर लेकर देशभक्ति और पर्यावरण संरक्षण के नारे लगा रहे थे। रैली सर्किट हाउस से शुरू होकर कलेक्ट्री सर्किल होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर पहुंची। कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी प्रेमराज मीणा, सहायक कलेक्टर धर्मेंद्र वर्मा और सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के सहायक निदेशक धर्मेंद्र कुमार मीणा समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। डीईओ गोपाल लाल मीणा और इंद्रेश तिवारी भी कार्यक्रम में शामिल हुए। सूचना केंद्र परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसके अलावा फोटो प्रदर्शनी और पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ।

श्रीगंगानगर में दौड़ प्रतियोगिता में रोहित-दीपिका रहे विजेता

श्रीगंगानगर में रन फॉर फिट राजस्थान रैली का आयोजन किया गया। रामलीला मैदान से शुरू हुई रैली को गंगानगर विधायक जयदीप बिहाणी और जिला कलेक्टर डॉ. मंजू ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए महाराजा गंगा सिंह चौक पहुंची। जिला खेल अधिकारी डॉ. सुरेंद्र बिश्नोई ने बताया कि इसमें पुरुष वर्ग में रोहित चौधरी प्रथम, शिशपाल गोदारा दूसरे और अनीश तीसरे स्थान पर रहे। महिला वर्ग में दीपिका ने पहला, गीता ने दूसरा और रजनी ने तीसरा स्थान हासिल किया। कार्यक्रम में एडीएम सुभाष कुमार, नगर विकास न्यास सचिव अशोक असीजा और मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी गिरजेशकांत शर्मा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery