Saturday, September, 27,2025

IPL से आरसीए को दूर रखना खेल विरोधी साजिशः बिहाणी

जयपुर: राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) की एडहॉक कमेटी के अध्यक्ष और विधायक जयदीप बिहाणी ने जयपुर में हो रहे आईपीएल मैचों को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि "खेल को खेल ही रहने दो, निजी और अन्य हितों की साजिशों से इसे नुकसान मत पहुंचाओ।' शनिवार को दिए बयान में उन्होंने आरोप लगाया कि राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद ने सरकार द्वारा गठित आरसीए की एडहॉक कमेटी को आईपीएल आयोजन से पूरी तरह दूर रखा, जो खेल हितों के विरुद्ध है। बिहाणी ने कहा कि आईपीएल की मेजबानी में आरसीए की महत्वपूर्ण भूमिका रही है, जिसमें पिच क्यूरेटर, ग्राउंड स्टाफ और अत्याधुनिक उपकरणों की मदद से स्टेडियम की तैयारी की जाती है। बावजूद इसके, आरसीए को न तो उसका श्रेय दिया गया और न ही मुआवजा ।

एक्रीडेशन कार्ड और पास वितरण में पक्षपात

बिहाणी ने कहा कि इस बार आरसीए को न सिर्फ आयोजन से अलग रखा गया, बल्कि एक्क्रीडेशन कार्ड जैसी बुनियादी व्यवस्थाओं से भी वंचित किया गया। एक जिला क्रिकेट संघ के सचिव को मनमाने ढंग से कार्ड दिए गए, जबकि आरसीए से जुड़े कई सदस्यों को नजरअंदाज कर दिया गया। उन्होंने कहा कि हर साल आईपीएल आयोजनों में आरसीए सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, पूर्व खिलाड़ियों और जिला संघों को कम्प्लीमेंटरी पास देता आया है। लेकिन इस बार क्रीड़ा परिषद ने आयोजन से आरसीए को अलग रखकर मैच पास का मनमाना वितरण किया और खेल की गरिमा को ठेस पहुंचाई।

वित्तीय अनियमितताओं पर सवाल

एडहॉक कमेटी के अध्यक्ष बिहाणी ने यह भी आरोप लगाए कि पूर्व कार्यकारिणी के दौरान हुई वित्तीय अनियमितताओं की जांच के बाद 368 पन्नों की ऑडिट रिपोर्ट तैयार कर एफआईआर दर्ज कराई गई थी। लेकिन अब तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर क्रीड़ा परिषद इतनी ही सजग है, तो फिर एफआईआर पर अब तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई?

आरआर के मैच हारने पर सट्टे के आरोप

आरसीए की एडहॉक कमेटी के अध्यक्ष जयदीप बिहाणी ने शनिवार को जयपुर में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हुए मैच पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि राजस्थान जैसी मजबूत टीम जीता हुआ मैच कैसे हार गई, यह संदेहास्पद है। बिहाणी ने इसे आरसीए को क्रिकेट से दूर करने की साजिश बताया। उन्होंने कहा कि सरकार ने एडहॉक कमेटी के कार्यों से संतुष्ट होकर उसका कार्यकाल पांच बार बढ़ाया है, ऐसे में उसे केवल चुनाव के लिए बनाई गई बताना गलत है।

आईपीएल के बाद शुरू होगी चुनाव प्रक्रिया

इंडियन प्रीमियर लीग के समापन के साथ ही राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) की चुनाव प्रक्रिया फिर से शुरू होने की संभावना है। आरसीए के कन्वीनर जयदीप बिहाणी ने सभी जिला क्रिकेट संघों से मौजूदा पदाधिकारियों की सूची मांगी है। बताया जा रहा है कि एडहॉक कमेटी जल्द ही चुनाव करवाने की दिशा में काम कर रही है। इस बार अध्यक्ष पद की दौड़ में स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के पुत्र धनंजय सिंह सबसे आगे माने जा रहे हैं। धनंजय सिंह नागौर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष हैं। एक साल पहले जिला संघों की ओर से कार्यकारी अध्यक्ष भी बनाया गया था। वहीं विक्रम देवासी और पराक्रम सिंह राठौड़ जैसे अन्य नेता पुत्र भी प्रमुख दावेदारों में शामिल हैं।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery