Friday, September, 26,2025

आरसीए के जल्द होंगे चुनाव, जिला संघों ने रखा निर्विरोध का प्रस्ताव

जयपुर: करीब दो साल बाद राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) सवाई मानसिंह स्टेडियम स्थित आरसीए अकादमी में शुक्रवार को हुई। इसमें प्रदेश के सभी 33 जिलों के क्रिकेट संघों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। आरसीए एड-हॉक कमेटी के संयोजक डीडी कुमावत ने एजीएम के दौरान बताया कि नए जिलों में कराए गए क्रिकेट संघों के चुनाव निरस्त कर दिए गए हैं। साथ ही पूर्ववर्ती एड-हॉक कमेटी और अन्य कमेटियों द्वारा लिए गए सभी निर्णय भी निरस्त किए गए हैं। यह प्रस्ताव सभी जिला क्रिकेट संघों की सहमति से पारित हुआ। एजीएम में जिला क्रिकेट संघों ने निर्विरोध चुनाव का प्रस्ताव रखा और वित्तीय अनियमितताओं की जांच का निर्णय लिया गया। साथ ही आगामी चुनावों की तैयारी शुरू करने पर सहमति बनी। बैठक में यह भी तय हुआ कि क्रिकेट से जुड़ी वित्तीय अनियमितताओं की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी। इसके अलावा, जल्द ही सभी जिलों में चुनाव करवा कर आरसीए के चुनाव की तैयारी भी शुरू कर दी जाएगी।

सभी मुद्दों पर सर्वसम्मति से निर्णय

डीडी कुमावत ने बताया कि एजीएम में सभी सदस्यों ने संयोजक को सभी कार्यों के लिए अधिकृत किया। पूर्व सचिव द्वारा बिना बैठक के लिए गए निर्णयों को निरस्त करना, आगामी चुनाव प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण करना और बीसीसीआई की आगामी प्रतियोगिताओं के लिए खिलाड़ियों की तैयारी पर विशेष ध्यान देने जैसे प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुए। आरसीए आगामी सीनियर रणजी ट्रॉफी के लिए चयन से बाहर रहे खिलाड़ियों के लिए विशेष प्रशिक्षण योजनाएं बनाएगा ताकि वे राष्ट्रीय स्तर पर फिर से अपनी प्रतिभा दिखा सकें। बैठक में एड-हॉक कमेटी सदस्य पिंकेश पोरवाल, आशीष तिवाड़ी और मोहित यादव भी मौजूद रहे।

33 जिलों में बनाए जाएंगे क्रिकेट स्टेडियम

कुमावत ने बताया कि राजस्थान के सभी 33 जिलों में क्रिकेट स्टेडियम बनाए जाएंगे। इससे जिले की युवा प्रतिभाओं को उच्च स्तरीय सुविधाएं मिलेंगी और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन आसानी से हो सकेगा। इसके लिए आशीष तिवाड़ी की अध्यक्षता में एक कमेटी भी गठित की गई है, जो जल्द ही जिलों में स्टेडियम निर्माण की प्रक्रिया को पूरा करेगी। चौंप में बन रहे नए स्टेडियम का काम तेजी से शुरू करवाने पर भी सहमति बनी।

पूर्व खिलाड़ियों को श्रद्धांजलि

एजीएम में पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हनुमंत सिंह, पार्थसारथी शर्मा, सलीम दुर्रानी समेत कई वरिष्ठ खेल प्रशासकों को श्रद्धांजलि दी गई। सभी सदस्यों ने उनके सम्मान में दो मिनट का मौन रखा।

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery