Tuesday, November, 25,2025

निष्क्रिय पदाधिकारियों की छुट्टी तय, नए चेहरों को मौका

जयपुर: राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) में जल्द ही बड़े स्तर पर फेरबदल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। पार्टी के कई निष्क्रिय पदाधिकारियों को हटाया जाएगा, जबकि कई नए और सक्रिय चेहरों को पीसीसी में जगह दी जाएगी। सूत्रों के अनुसार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा जल्द ही स्टेट लीडरशिप में बदलाव की कवायद शुरू करने वाले हैं। पार्टी हाईकमान ने हाल के दिनों में कई राज्यों में लीडरशिप में फेरबदल के आदेश जारी किए हैं, जिससे संगठन को नई ऊर्जा देने का प्रयास किया जा रहा है। देशभर के कई राज्यों में कांग्रेस ने इसकी शुरुआत कर दी है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, ये बदलाव आगामी चुनावों को ध्यान में रखकर किए जा रहे हैं। निष्क्रिय नेताओं को हटाने से सक्रिय कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहन मिलेगा और संगठन सड़कों पर उतरकर संघर्ष कर सकेगा।

गुटबाजी हावी, एक साल से कोई बड़ा आंदोलन नहीं

कांग्रेस के अग्रिम संगठन एनएसयूआई, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस और सेवादल पिछले एक साल से पूरी तरह सुस्त पड़े हैं। इन संगठनों में गुटबाजी इस कदर हावी है कि भाजपा सरकार के खिलाफ कोई बड़ा आंदोलन या प्रदेश स्तरीय धरना तक आयोजित नहीं हो सका। अग्रिम संगठनों में अनुशासित संगठन माने जाने वाले सेवादल ने इस बार 9 अगस्त क्रांति दिवस पर भी प्रदेशव्यापी तिरंगा यात्रा नहीं निकाली, जो हर साल निकाली जाती थी। महिलाओं पर अत्याचार और अपराध को लेकर कई बार कांग्रेस जुबानी भाषणों में राज्य सरकार को घेरती रही, लेकिन एक भी बड़ा प्रदर्शन नहीं हुआ।

नए जिला अध्यक्षों को राहुल-खरगे देंगे ट्रेनिंग

हाल ही में बनाए गए 45 नए जिला कांग्रेस अध्यक्षों को नई दिल्ली में राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे ट्रेनिंग देंगे। गांधी और खरगे ट्रेनिंग में अध्यक्षों को संबोधित करेंगे। फिर राजस्थान में जिला अध्यक्षों की 10 दिन की ट्रेनिंग होगी। जल्द नवनियुक्त जिलाध्यक्ष कार्यकारिणी का भी गठन करेंगे। वहीं, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने रविवार को कांग्रेस वॉर रूम में नए जिला अध्यक्षों से मुलाकात की और कहा कि जल्द ही दिल्ली में प्रशिक्षण शिविर होगा।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery