Friday, September, 26,2025

जनता के मुद्दों पर सरकार को घेरने की बनाई रणनीतिः जूली

जयपुर: विधानसभा सत्र को लेकर कांग्रेस विधायक दल की बैठक मंगलवार को कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की अध्यक्षता में हुई। बैठक में विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान भजनलाल सरकार को जनहित के मुद्दों पर घेरने की रणनीति तैयार की गई।

जूली ने कहा कि जनता की समस्याओं पर सरकार से जवाब लिया जाएगा और कांग्रेस सदन में एक मिनट भी बर्बाद नहीं करेगी। बैठक के बाद जूली ने भारी बारिश और बाढ़ से प्रभावित जिलों, जर्जर स्कूल भवनों और बांसवाड़ा में हुई दुर्घटना जैसे मुद्दों को उठाने की बात कही। उन्होंने झालावाड़ में स्कूल भवन गिरने से बच्चों की मौत का जिक्र करते हुए सरकार की लापरवाही पर सवाल उठाया।

वहीं, जूली ने उपचुनाव में देरी और परिसीमन की अस्पष्टता पर भी सरकार को कटघरे में खड़ा किया। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत निजी कारणों से शामिल नहीं हो सके, लेकिन पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट सहित सभी विधायक मौजूद रहे।

भजनलाल सरकार चर्चा करने से भाग-रही है: पायलट

कांग्रेस विधायक दल की बैठक के बाद सचिन पायलट ने मीडिया से रूबरू होते हुए भजनलाल सरकार पर दो साल में कोई ठोस काम नहीं करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बाढ़ ने जनजीवन और किसानों को तबाह कर 'दिया, लेकिन सरकार चर्चा से भाग रही है। जनता ने हमें उनके मुद्दे उठाने के लिए चुना है और हम सदन में सरकार को जवाब देने के लिए मजबूर करेंगे।

भाजपा कार्यकर्ता ने ही अपशब्द कहे

जूली ने प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने राहुल गांधी की ओर से उठाए गए 'वोट चोरी' के मुद्दे को जनता की आवाज बताया और कहा कि राहुल गांधी ने आंकड़ों के साथ खुलासा किया है। भाजपा कार्यकर्ता ने ही मंच पर जाकर प्रधानमंत्री की मां को अपशब्द कहे और अब इसे फालतू का मुद्दा बनाया जा रहा है। जूली ने आरोप लगाया कि भाजपा महिलाओं और नेताओं के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करती है, जबकि कांग्रेस गांधीवादी विचारधारा के तहत सभी को सम्मान देती है।

मोदी विदेश में फोटो व रील बनवाते हैं: डोटासरा

डोटासरा ने भी केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी विदेश में फोटो खिंचवाते हैं और रील बनवाते हैं, लेकिन देश में बेरोजगारी, बाढ़ और किसानों के नुकसान जैसे मुद्दों पर चुप हैं। डोटासरा ने बालाकोट के शौर्य का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा सत्ता की भूखी है और विपक्ष को ईडी व इनकम टैक्स से डराने की कोशिश करती है। उन्होंने चीन और रूस के साथ भारत के संबंधों पर भी सवाल उठाए और पूछा कि मोदी सरकार इन मुद्दों पर स्पष्ट जवाब क्यों नहीं देती?

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery