Tuesday, November, 04,2025

जिलाध्यक्षों पर दिल्ली में मंथन पूरा, राहुल गांधी की 'हां' बाकी

जयपुर: कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के तहत राजस्थान में नए जिलाध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर दिल्ली में गहमागहमी तेज हो गई है। दिल्ली स्थित एआईसीसी मुख्यालय में शुक्रवार को जिलाध्यक्षों को लेकर बनाए गए छह नामों के पैनल पर अंतिम चर्चा की गई। कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित कई वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई। बैठक में पर्यवेक्षकों द्वारा तैयार जिलाध्यक्षों के पैनलों पर चर्चा की गई। अब अंतिम निर्णय राहुल गांधी की मंजूरी के बाद ही होगा। सूत्रों के मुताबिक, नवंबर के पहले सप्ताह तक जिलाध्यक्षों की घोषणा होने के आसार हैं।

कांग्रेस इस बार जिलाध्यक्षों की  नियुक्ति में नया फॉर्मूला अपना रही है। इसमें किसी एक गुट या नेता की सिफारिश नहीं, बल्कि कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं की राय को प्राथमिकता दी जा रही है। वहीं जिलाध्यक्षों की दौड़ में शामिल कई नेता लॉबिंग में जुटे हैं, जिसको लेकर पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि हाईकमान ने जिला अध्यक्षों की नियुक्ति के लिए ये नया फॉर्मूला अपनाया है। इसमें कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं की राय से जिलाध्यक्ष बनाए जाएंगे। अब हम सभी बड़े नेताओं की जिम्मेदारी है कि इस प्रयोग को सफल होने दें। अभी पंचायती नहीं करें। पर्यवेक्षकों या किसी पर भी किसी तरह का दबाव या लॉबिंग ना करें। जो जिला अध्यक्ष बने, उसे सब सहयोग करें।

जयपुर के तीन जिलों के पैनल में शामिल नेता

जयपुर शहरः पुष्पेंद्र भारद्वाज, सुनील शर्मा, अमीन कागजी, अर्चना शर्मा, आरआर तिवाड़ी, रफीक खान।
जयपुर ग्रामीण पूर्वः राजेंद्र यादव, गोपाल मीणा, मनीष यादव, मोहन डागर, वेद प्रकाश सोलंकी।
जयपुर ग्रामीण पश्चिमः विद्याधर चौधरी, राजेश चौधरी, बाबूलाल नागर, हरसहाय यादव, हरीश यादव, हनुमान बराला।

50 में से 48 जिलों के पैनल तैयार

प्रदेश में कुल 50 जिलों में से 48 जिलों के पैनल तैयार कर लिए गए हैं। बारां और झालावाड़ जिलों में अंता उपचुनाव के चलते पैनल फिलहाल लंबित है। हर जिले में पर्यवेक्षकों ने 6-6 नामों का पैनल तैयार किया है, जिनमें मौजूदा जिलाध्यक्षों, विधायकों, पूर्व विधायकों और हारे हुए उम्मीदवारों को भी शामिल किया गया है। कुछ जिलों में आवेदन न करने वाले नेताओं के नाम भी पर्यवेक्षकों ने अपनी रिपोर्ट में शामिल किए हैं।

फाइनल लिस्ट जाएगी राहुल गांधी के पास

हर जिले से तैयार किए गए पैनलों पर चर्चा के बाद कुछ जिलों में सिंगल नाम तय कर दिए गए। वहीं कुछ जिलों में दो से तीन नाम रखे गए हैं, इनकी फाइनल लिस्ट राहुल गांधी को सौंपी जाएगी। राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की बैठक के बाद ही अंतिम मंजूरी दी जाएगी। पार्टी सूत्रों का कहना है कि इस बार जिलाध्यक्षों के चयन में गहलोत, पायलट और डोटासरा समर्थकों के बीच संतुलन बनाए रखने पर खास ध्यान दिया जा रहा है।

जमीनी नेताओं को मिलेगा अवसरः डोटासरा

शुक्रवार को दिल्ली में आयोजित बैठक में एआईसीसी संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने टीकाराम जूली और गोविंद सिंह डोटासरा से अलग अलग मुलाकात कर जिलाध्यक्षों के पैनल पर राय ली। बैठक के बाद गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि अध्यक्षों के चयन पर ऑब्जर्वर्स द्वारा प्रस्तुत पैनल पर विस्तृत चर्चा हुई। राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे की यह पहल केवल अभियान नहीं, बल्कि संगठन में नई ऊर्जा का संचार है। इससे जमीनी नेताओं को नेतृत्व का अवसर मिलेगा।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery