Thursday, January, 29,2026

शीतलहर और कोहरे के बीच मावठ, खैरथल-तिजारा में गिरे ओले

जयपुर: प्रदेश में शुक्रवार तड़के कोहरे व शीतलहर के साथ बारिश-ओलावृष्टि ने ठंड की तीव्रता और बढ़ा दी। बीते दस दिनों से प्रदेश को कोहरे और कड़ाके की सर्दी ने जकड़ रखा है, वहीं कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के असर से उत्तर-पूर्वी राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश हुई। इधर, खैरथल-तिजारा और कोटपूतली में ओले भी गिरे। शीतलहर के चलते कई इलाकों में ओस जमकर बर्फ में बदल गई। उदयपुर के गोगुंदा और जैसलमेर के चांधन क्षेत्र में वाहनों और फसलों पर बर्फ जमी दिखाई दी। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट और सुबह के समय कोहरे की संभावना जताई है।

ओलावृष्टि ने बढ़ाई ठिठुरन

झुंझुनूं जिले में गुरुवार देर रात तेज बिजली चमकने और बादलों की जोरदार गड़गड़ाहट के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई। झुंझुनूं में 5 मिमी, पिलानी 4.2 मिमी, मंडावा 4 मिमी, फतेहपुर 2.2 मिमी और लक्ष्मणगढ़ 2 मिमी बारिश दर्ज की गई। खैरथल-तिजारा और हरसौरा-बानसूर (कोटपूतली) में ओलावृष्टि हुई, जिससे ठंड और चुभन बढ़ गई। शेखावाटी के कई इलाकों में रातभर बारिश और बादल गरजने का सिलसिला चलता रहा।

जयपुर में न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री

शुक्रवार को प्रदेश में सबसे कम तापमान जैसलमेर में 4.6 डिग्री दर्ज किया गया। सिरोही में 4.9 डिग्री और वनस्थली में 5 डिग्री तापमान रहा। कई जिलों में तापमान सामान्य से 6-7 डिग्री नीचे चला गया। राजधानी जयपुर में न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री रहा, लेकिन दिनभर बादल छाए रहने से सर्दी का असर ज्यादा महसूस किया गया। अधिकतम तापमान भी कम रहा। दिन में सबसे कम संगरिया में 13.5 डिग्री और हनुमानगढ़ में 14.9 डिग्री दर्ज हुआ, जबकि सबसे अधिक जोधपुर में 23.3 डिग्री रहा।

कोहरे ने थामी रफ्तार

कई जिलों में शुक्रवार सुबह कोहरे का जबरदस्त असर रहा। उदयपुर के पिंडवाड़ा-गोगुंदा हाईवे पर विजिबिलिटी लगभग शून्य रही। बांसवाड़ा के कूपड़ा ब्रिज पर दृश्यता 50 मीटर से भी कम रही, वहीं चित्तौड़गढ़ के आकोला कस्बे में सुबह 9 बजे विजिबिलिटी महज 10 मीटर दर्ज की गई। बीकानेर, शेखावाटी और भरतपुर संभाग में घना कोहरा छाया रहा, जबकि टोंक, भीलवाड़ा और हाड़ौती के इलाकों में भी धुंध का कहर दिखा।

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery