Thursday, January, 29,2026

कोहरे का कहर... जयपुर-अजमेर संभाग में आज बारिश का अलर्ट

जयपुर: प्रदेश में कड़ाके की सर्दी लगातार बढ़ती जा रही है। बीते 10 दिनों से प्रदेश घने कोहरे की चपेट में है, जिससे आमजन ठिठुरने को मजबूर है। गुरुवार को जयपुर सहित अधिकांश जिलों में सुबह और रात के समय घना कोहरा छाया रहा। कई इलाकों में दृश्यता घटकर 10 से 30 मीटर तक रह गई। कोहरे का असर शाम होते ही बढ़ जाता है और पूरी रात सर्द हवाओं के साथ ठंड और बढ़ जाती है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को जयपुर और अजमेर संभाग के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना जताई है। इसके अलावा नागौर, डीडवाना, जयपुर, सीकर, कोटपूतली, अलवर और खैरथल में बूंदाबांदी हो सकती है। आगामी 1-2 दिनों तक घना से अति घना कोहरा और कहीं-कहीं शीत दिवस की स्थिति बने रहने की संभावना है। 10 जनवरी के बाद प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में शीतलहर चल सकती है।

कोहरे से रेल और सड़क यातायात प्रभावित

दिन में भी सर्दी का असर बना हुआ है। श्रीगंगानगर में दिन की ठंड चित्तौड़गढ़ और डूंगरपुर की रात की सर्दी के बराबर रही। राजधानी जयपुर में शेखावाटी के फतेहपुर, पिलानी और चूरू से भी अधिक सर्दी दर्ज की गई। ठंड और कोहरे के कारण वाहनों की रफ्तार थम गई है और हादसों का खतरा बढ़ गया है। सीकर, कोटा, जैसलमेर, करौली, अलवर सहित कई जिलों में कोहरे के कारण सड़क और रेल यातायात प्रभावित रहा। दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग पर नंदा देवी सुपरफास्ट, अवध एक्सप्रेस और कोटा-पटना एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें 1 से 5 घंटे की देरी से चलीं।

स्कूलों में अवकाश जारी

सर्दी के चलते प्रदेश के 27 जिलों में स्कूलों में अवकाश जारी है। जोधपुर में स्कूलों का समय सुबह 10 से शाम 4 बजे तक कर दिया गया है। भरतपुर में कक्षा 1 से 8 तक 10 जनवरी तक, पाली में कक्षा 5 तक 12 जनवरी तक और भीलवाड़ा में कक्षा 5 तक 10 जनवरी तक छुट्टियां घोषित की गई हैं।

करौली में दिन में भी रात जैसी सर्दी

प्रदेश में न्यूनतम तापमान सामान्य से 6 से 7 डिग्री तक नीचे चला गया है। गुरुवार को सबसे कम न्यूनतम तापमान सीकर में 2.5 डिग्री दर्ज किया गया। जैसलमेर में 3.3, अलवर में 4.0, जयपुर में 4.4 और फतेहपुर में 4.5 डिग्री तापमान रहा। इसके अलावा दिन के तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई। करौली में दिन का सबसे कम अधिकतम तापमान 11.2 डिग्री रहा, जिससे दिन में भी रात जैसी सर्दी का अहसास हुआ। कड़ाके की ठंड के बीच प्रदेश के कुछ हिस्सों में मावठ ने सर्दी और बढ़ा दी है। डीग में बुधवार रात से बूंदाबांदी शुरू हुई और गुरुवार सुबह रिमझिम बारिश के साथ घना कोहरा छा गया।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery