Monday, April, 14,2025

जनता पानी के लिए परेशान हुई तो अफसरों की खैर नहीं: CM

जयपुर: प्रदेश की जनता को गर्मियों में पेयजल के लिए परेशान नहीं होना पड़े, इसको लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को पेयजल सप्लाई के कार्यों को पूरा करने, समय पर पानी उपलब्ध कराने के निर्देश देते हुए अधिकारियों की क्लास ली। सीएम ने सख्त लहजे में कहा कि गर्मी में जनता को अगर पानी के लिए परेशान होना पड़ा, तो जिम्मेदार अफसरों की खैर नहीं। सीएम ने सीएमआर पर जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों के साथ लंबी बैठक की।

बैठक में सीएम ने कहा कि अंतिम छोर के उपभोक्ताओं को भी पेयजल की कोई दिक्कत नहीं रहे, इसके लिए पीएचईडी के फील्ड अधिकारी व कर्मचारी मुख्यालय पर उपस्थित रहें और बिना सक्षम अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ें। उन्होंने सभी जिला कलेक्टर्स को कंटीनेंसी प्लान के अनुसार पेयजल प्रबंधन की देखरेख रखने के निर्देश दिए। नए हैंडपंप, नलकूप लगाने, पुराने हैंडपंप, नलकूपों की मरम्मत, पाइपलाइनों को दुरुस्त करने सहित पेयजल आपूर्ति सुदृढीकरण के सभी कार्य 15 मई से पहले हर हाल में पूरे किए जाएं, ताकि जनता को मांग के अनुसार पर्याप्त पेयजल मुहैया हो सके।

नहरबंदी के दौरान नहीं होगी पानी की कमी

सीएम ने कहा कि पश्चिमी राजस्थान के जिलों में नहरबंदी के दौरान भी पेयजल की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। पेयजल के लिए पहले माह में आंशिक क्लोजर ही रखा गया है। पूर्ण नहरबंदी के समय जल भंडारण की पूरी व्यवस्था रखने के निर्देश दिए गए हैं। सीएम ने जल जीवन मिशन में शेष वर्क ऑर्डर जल्द जारी करने के निर्देश देते हुए कहा कि अप्रैल माह में 5 हजार करोड़ के कार्यदिश जारी किए जाएंगे।

एयरपोर्ट- रेलवे स्टेशन से जुड़ेगी मेट्रो

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर मेट्रो के दूसरे चरण को लेकर बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने मेट्रो को सांगानेर एयरपोर्ट से सीधी कनेक्टिविटी देने के निर्देश दिए हैं। गुरुवार को हुई मेट्रो समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने जयपुर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (JMRC) अधिकारियों से कहा कि मेट्रो स्टेशन से एयरपोर्ट तक सीधी पहुंच होनी चाहिए, ताकि यात्रियों को किसी अन्य साधन की जरूरत न पड़े। बैठक में मेट्रो के दूसरे चरण की ड्राफ्ट डीपीआर (DPR) का प्रस्तुतिकरण किया गया। पहले मेट्रो रूट को एयरपोर्ट के नजदीक रखा गया था, लेकिन अब मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद टोंक रोड से स्टेट हैंगर रोड होते हुए टर्मिनल-2 तक मेट्रो ट्रेन ले जाने का प्रस्ताव किया गया है। यह पूरा रूट भूमिगत रहेगा और स्टेशन भी अंडरग्राउंड होगा।

जयपुर मेट्रो और एयरपोर्ट प्रबंधन के बीच इस प्रस्ताव को लेकर पहले भी चर्चा हो चुकी है। रेलवे स्टेशन को भी मेट्रो के दूसरे चरण से जोड़ा जाएगा, जिससे पहले और दूसरे फेज के बीच बेहतर इंटरचेंज कनेक्टिविटी मिलेगी। इंटरचेंज स्टेशन रेलवे स्टेशन और कलेक्ट्रेट के बीच होगा। मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि दूसरे चरण की डीपीआर अप्रैल तक फाइनल कर मई में केंद्र सरकार को मंजूरी के लिए भेजी जाएगी। केंद्र से स्वीकृति मिलने के बाद निर्माण कार्य के लिए निविदा जारी की जाएगी।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery