Friday, September, 26,2025

अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक आर्थिक सशक्तीकरण का आधारः सीएम

जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को सहकारिता और विकास परियोजनाओं को गति देने की दिशा में अहम कदम उठाए। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बिड़ला सभागार में अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक के राष्ट्रीय अधिवेशन में सहकारिता को आत्मनिर्भर और सशक्त राजस्थान का आधार बताते हुए अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक को आर्थिक सशक्तीकरण का वाहक बताया। उन्होंने कहा कि सहकारिता देश और प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने का द्वार है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रत्येक पंचायत को सहकारी संघों से जोड़ने के लिए ग्रामीण सहकारी संघ की स्थापना पर काम कर रही है, ताकि किसानों को बीज और खाद आसानी से मिल सकें। अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक छोटे उद्यमियों, दुकानदारों, कारीगरों और मध्यमवर्गीय परिवारों को आसान ऋण प्रदान कर आर्थिक सशक्तीकरण में अहम भूमिका निभा रहे हैं। प्रदेश में इनकी 236 शाखाएं कार्यरत हैं और सदस्य संख्या साढ़े चार लाख से अधिक है। वहीं, सीएम ने बुधवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में रीको और एनबीसीसी के बीच राजस्थान मंडपम परियोजना के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत जयपुर को कॉन्फ्रेंस टूरिज्म का वैश्विक केंद्र बनाया जाएगा।

किसानों को साढ़े 24 हजार करोड़ रुपए के ब्याज मुक्त ऋण

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सहकारिता स्वर्ण काल से गुजर रही है। वर्ष 2021 में सहकारिता मंत्रालय की स्थापना हुई और केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय को-ऑपरेटिव पॉलिसी लॉन्च की गई। पिछले चार वर्षों में प्राथमिक कृषि ऋण समितियों, डेयरी, मत्स्य और सहकारी बैंकों को सशक्त बनाने के लिए 100 से अधिक पहल की गई हैं। उन्होंने पूर्ववर्ती सरकार पर सहकारिता को उपेक्षित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि तब किसानों को समय पर बीज और पैसा नहीं मिलता था और सहकारी बैंकों में एनपीए की स्थिति भयावह थी। वर्तमान सरकार ने पारदर्शिता और शिकायत निवारण व्यवस्था लागू कर भ्रष्टाचार पर कड़ी कार्रवाई की है। सहकारी बैंकों के माध्यम से 42,394 करोड़ रुपए के ब्याज मुक्त अल्पकालिक फसली ऋण और 404 करोड़ रुपए के फसली ऋण वितरित किए गए हैं। समारोह में मुख्यमंत्री ने सहकार भारती की मार्गदर्शिका का विमोचन और सदस्यता अभियान एप का लोकार्पण किया। इस दौरान सहकारिता राज्य मंत्री गौतम कुमार, आरबीआई निदेशक सतीश मराठे, सहकार भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. उदय जोशी, उपाध्यक्ष दीपक चौरसिया, आरएसएस के क्षेत्र प्रचारक निंबाराम सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery