Tuesday, November, 25,2025

72 लाख किसानों को 718 करोड़ रुपए की सौगात

जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को भरतपुर के नदबई में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की चौथी किस्त के तहत 72 लाख किसानों के खाते में 718 करोड़ रुपए हस्तांतरित किए। सीएम ने कहा कि किसान भारत की आत्मा हैं और उनकी समृद्धि से ही देश-प्रदेश विकसित होगा। उन्होंने यह भी बताया कि डबल इंजन सरकार किसानों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही है। सीएम ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई किसान सम्मान निधि योजना के तहत राजस्थान में पौने दो साल में 7,031 करोड़ रुपए दिए जा चुके हैं। राज्य सरकार 6,000 रुपए के साथ 3,000 रुपए की अतिरिक्त राशि भी दे रही है। अब तक 70 लाख से अधिक किसानों को 1,355 करोड़ रुपए हस्तांतरित किए जा चुके हैं, और कुल मिलाकर 8,386 करोड़ रुपए से अधिक राशि किसानों तक पहुंचाई जा चुकी है।

पीएम धन-धान्य कृषि योजना में राजस्थान के 8 जिले शामिल

सीएम ने कहा कि 2027 तक सभी किसानों को दिन में बिजली देने का लक्ष्य है। वर्तमान में 22 जिलों में यह सुविधा शुरू हो चुकी है। इसके अलावा, मंगला पशु बीमा योजना के तहत 42 लाख पशुओं पशओं का मुफ्त बीमा किया गया और दूथ पर 5 रुपए प्रति लीटर का अनुदान दिया जा रहा है। पीएम धन-धान्य कृषि योजना में राजस्थान के आठ जिले बाड़मेर, जैसलमेर, नागौर, जोधपुर, बीकानेर, पाली, जालोर और चूरू शामिल हैं। इसका उद्देश्य फसल उत्पादकता बढ़ाना, सिंचाई सुधार, भंडारण क्षमता बढ़ाना और आसान ऋण उपलब्ध कराना है।

फसल बीमा और ऋण योजनाओं से किसानों को राहत

 सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत दो वर्षों में 7.50 करोड़ से अधिक बीमा पॉलिसियां जारी की गईं, 3,452 करोड़ रुपए राज्यांश प्रीमियम जमा हुआ और 5,965 करोड़ रुपए के बीमा क्लेम वितरित किए गए। साथ ही, 77 लाख से अधिक किसानों को 43,000 करोड़ रुपए से अधिक के अल्पकालीन ब्याज मुक्त ऋण दिए गए। गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 71,000 पशुपालकों को 515 करोड़ रुपए और दीर्घकालीन सहकारी ऋण में 2,855 सदस्यों को 103 करोड़ रुपए का ऋण प्रदान किया गया।

सौर पंप और सिंचाई सुविधाओं पर जोर

सौर पंप और सिंचाई सुविधाओं पर भी जोर दिया गया। पीएम कुसुम योजना के तहत 50,000 से अधिक सौर पंप स्थापित किए गए, जिन पर 733 करोड़ रुपए का अनुदान दिया गया। 1.66 लाख हेक्टेयर में ड्रिप और मिनी फव्वारा सेट लगाकर 1 लाख किसानों को 740 करोड़ रुपए का अनुदान मिला। सहकारिता राज्यमंत्री गौतम कुमार दक ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं से किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है।

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery