Friday, September, 26,2025

हमारी सरकार ने पेपरलीक के दोषियों को पकड़ा: CM

जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को टोंक जिले के टोडारायसिंह में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर कड़े प्रहार किए। उन्होंने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार ने युवाओं के साथ धोखा किया और सरकारी भर्तियों में पेपरलीक व फर्जीवाड़े के मामलों में वर्षों तक कोई कार्रवाई नहीं की। खासतौर पर 2021 की एसआई भर्ती परीक्षा में पेपरलीक की शिकायतों पर कांग्रेस सरकार ने 2023 तक कोई कदम नहीं उठाया। उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार बनने के बाद 16 दिसंबर को एसआईटी का गठन किया गया और एसओजी ने 56 ट्रेनी एसआई समेत कई दोषियों को गिरफ्तार किया। सीएम ने कहा कि उनकी सरकार की कार्रवाई ही कोर्ट के फैसले की आधारशिला बनी। उन्होंने दावा किया कि डेढ़ साल के कार्यकाल में कोई भी पेपर लीक नहीं हुआ है और युवाओं को पारदर्शी तरीके से नौकरियां मिल रही हैं। पेपरलीक के दोषियों पर कार्रवाई की बात करते हुए सीएम ने कहा कि यह कार्रवाई अब पूर्व मुख्यमंत्री के पीएसओ तक पहुंच चुकी है, आगे और भी 'मगरमच्छ' पकड़े जाएंगे।

टोंक को 1900 करोड़ का विकास पैकेज

मुख्यमंत्री ने जनसभा में टोंक जिले के लिए करीब 1900 करोड़ रुपए की विकास योजनाओं की घोषणा की। इसमें सड़क निर्माण, जलापूर्ति, बीसलपुर परियोजना के जीर्णोद्धार, नहर मरम्मत, व पुल निर्माण शामिल हैं। उन्होंने 20 करोड़ की लागत से मालपुरा से देवली तक सड़क चौड़ाईकरण, 25 करोड़ की लागत से उनियारा खुर्द से किशनपुरा तक सड़क निर्माण और 24 करोड़ से जलापूर्ति परियोजनाओं का शिलान्यास किया। कार्यक्रम में पीएचईडी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर सहित टोंक जिले के कई विधायक और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

SI भर्ती: अब सरकार का निर्णय अहम

राजस्थान हाई कोर्ट की एकलपीठ ने सब-इंस्पेक्टर भर्ती-2021 को रद्द कर दिया है, जिसके बाद सरकार की अगली कार्रवाई पर सबकी नजर है। पुलिस मुख्यालय को भर्ती निरस्त करने का आदेश जारी करना है, लेकिन उससे पहले राज्य सरकार यह तय करेगी कि क्या हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील करनी है। इस निर्णय के लिए गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कमेटी बनी है, जिसमें विधि, वित्त और कार्मिक विभाग के अधिकारी शामिल है। अगर सरकार अपील नहीं करती है, तो भर्ती रद्द करने की प्रक्रिया शुरू होगी। चयनित अभ्यर्थी इस फैसले से सबसे अधिक प्रभावित हैं और वे खंडपीठ में अपील कर सकते हैं। अब सरकार और अभ्यर्थियों की अपील इस प्रक्रिया का भविष्य तय करेगी।

कैबिनेट की बैठक कल

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 31 अगस्त को दोपहर 3 बजे सीएमओ में कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई है। यह बैठक राजस्थान हाई कोर्ट द्वारा 2021 की एसआई भर्ती परीक्षा रद्द किए जाने के फैसले के तुरंत बाद बुलाई गई है। इस सप्ताह में यह दूसरी कैबिनेट बैठक होगी। बैठक में 1 सितंबर से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र पर भी चर्चा संभव है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery