Friday, September, 26,2025

फसल नुकसान पर मिलेगी तुरंत मदद, समिति गठित

जयपुर:  मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को सीएमओ में अतिवृष्टि प्रभावित इलाकों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में जिला प्रभारी मंत्रियों और सचिवों ने 5 से 7 सितंबर तक प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर राहत व बचाव कार्यों की रिपोर्ट सौंपी। इसके बाद सीएम ने अधिकारियों को संवेदनशीलता के साथ लोगों की जान-माल की रक्षा और सहायता करने के निर्देश दिए। फसल खराबे पर उन्होंने किसानों को आर्थिक मदद का भरोसा दिलाते हुए कहा कि 33 फीसदी से अधिक नुकसान होने पर तुरंत सहायता दी जाएगी। गिरदावरी एप में आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए लोकेशन डिसेबल करने का सुझाव भी दिया। साथ ही कृषि, राजस्व और सहकारिता विभाग के मंत्रियों व सचिवों की छह सदस्यीय समिति गठित करने का निर्णय लिया गया, जो किसानों को समय पर सहायता दिलाएगी और बीमा कंपनियों से समन्वय करेगी। बैठक में उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी, प्रेमचंद बैरवा, मुख्य सचिव सुधांश पंत सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

प्रभावित क्षेत्रों में तेजी से हों राहत कार्य

सीएम शर्मा ने अतिवृष्टि प्रभावित इलाकों में त्वरित मरम्मत और राहत कार्यों के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़कों, नहरों, एनीकट और भवनों की मरम्मत के प्रस्ताव तीन दिन में स्वीकृत कर 23 सितंबर तक काम शुरू किया जाए। क्षतिग्रस्त मकानों की रिपोर्ट दो दिन में लेकर त्वरित स्वीकृति देने और ग्राम पंचायतों से क्षति की जानकारी शीघ्र जुटाने को कहा गया। मुख्यमंत्री ने जल वितरण को संतुलित करने और ट्यूबवेल से पानी रिचार्ज सिस्टम विकसित करने पर जोर दिया। बांधों की ऊंचाई बढ़ाने, एनीकट निर्माण और नियमित मॉनिटरिंग पर भी बल दिया। उन्होंने चिकित्सा, खाद्य सामग्री और आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा निचले इलाकों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।

सेवा शिविरों की तैयारियां पूर्ण करें

मुख्यमंत्री ने 2 से 15 अक्टूबर तक चलने वाले सहकारिता सदस्यता अभियान की तैयारियों को 9 से 29 सितंबर तक पूरी करने के निर्देश दिए। इस अभियान के तहत नए पैक्स का गठन, सदस्यता वृद्धि और पीएम किसान सम्मान निधि योजना से वंचित लोगों को जोड़ने का कार्य होगा। 15 सितंबर से शहरी सेवा शिविर और 17 सितंबर से ग्रामीण सेवा शिविर भी आयोजित किए जाएंगे। शहरी सेवा शिविर के प्री-कैंप को 4 से 13 सितंबर तक गंभीरता से आयोजित करने के निर्देश दिए गए। सीएम ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2025 के सफल आयोजन के लिए कार्ययोजना बनाने का आदेश दिया। बैठक में एसीएस भास्कर आत्माराम सावंत ने बताया कि इस मानसून में 23 जिलों में असामान्य बारिश हुई है। 10 हजार से अधिक पुनर्निर्माण कार्यों के लिए लगभग 211 करोड़ रुपए की राशि मंजूर हो चुकी है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery