Friday, September, 26,2025

अतिवृष्टि पर CM भजनलाल आज लेंगे बैठक... राहत देने की तैयारी

जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सोमवार शाम 5:30 बजे सीएमओ में राज्य में अतिवृष्टि के हालातों पर जिला प्रभारी मंत्रियों और जिला प्रभारी सचिवों के साथ बैठक करेंगे। बैठक में प्रदेशभर में हुए फसलों के खराबे और अतिवृष्टि से हुए नुकसान की रिपोर्ट पेश की जाएगी। बैठक में प्रभारी मंत्रियों और जिला प्रभारी सचिवों से सभी जिलों का फीडबैक लेने के बाद मुख्यमंत्री संभवतः एक राहत पैकेज की घोषणा कर सकते हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रदेश के सभी विधायक, प्रभारी मंत्री और जिला अधिकारियों ने 5, 6 और 7 सितंबर को अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों का सघन निरीक्षण किया।

यह निरीक्षण आमजन को राहत प्रदान करने और नुकसान का आकलन करने के लिए किया गया। इस आकलन के बाद मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक भी बुलाई गई है, जिसमें संबंधित अधिकारियों से स्थिति की रिपोर्ट ली जाएगी। बताया गया है कि नुकसान का आकलन पंचायत स्तर तक जारी है। बैठक के बाद प्रभावितों को मुआवजा दिया जाना तय माना जा रहा है। गौरतलब है कि सीएम के निर्देश के बाद प्रभारी मंत्री, विधायक, जिला प्रभारी, कलेक्टर्स मैदान में उतरे और सभी जिलों में हुए नुकसान का जायजा लेकर हर जिले में बैठक कर एक रिपोर्ट तैयार की है, जो सभी सीएम को सौंपेंगे।

दौसा में कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने लिया फीडबैक

दौसा जिला प्रभारी मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने रविवार को दौसा उपखंड क्षेत्र के महेश्वरा खुर्द और महेश्वरा कलां गांवों का दौरा कर अतिवृष्टि से उत्पन्न स्थिति का जायजा लिया और ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याएं जानी। उन्होंने बांधों की स्थिति, खेतों में हुए जलभराव और प्रभावित फसलों को देखा। राठौड़ ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों से पानी के भराव एवं फसलों की स्थिति पर चर्चा कर फीडबैक लिया।

उपमुख्यमंत्री ने बैठक कर ली जानकारी

उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने भीलवाडा जिले के दौरे के दौरान जिला कलेक्ट्रेट सभागार में अतिवृष्टि से संबंधित मुद्दों पर आयोजित बैठक में अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों की विस्तृत समीक्षा की। बैरवा ने जिले में फसल खराबे के संबंध में जानकारी ली व ऑनलाइन गिरदावरी का कार्य व फसल खराबे का सर्वे जल्द पूरा कर मुआवजे के प्रस्ताव तैयार कर उच्च स्तर पर भेजने के निर्देश दिए। उपमुख्यमंत्री मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा भीलवाड़ा जिला कलेक्ट्रेट सभागार में अतिवृष्टि से संबंधित मुद्दों पर बैठक लेते हुए।

बैठक में इन पर भी होगी चर्चा

  • राहत एवं बचाव कार्यों की प्रगति
  • गिरदावरी की स्थिति
  • फसल नुकसान एवं मुआवजा प्रक्रिया
  • पशुहानि का आकलन
  • चारे व पशु चिकित्सकीय सेवाओं की उपलब्धता

अन्य महत्वपूर्ण बिंदु

  • पंचगौरव की तैयारियां
  • गांव चलो अभियान की तैयारियां
  • शहर चलो अभियान की तैयारियां
  • सहकारिता सदस्यता अभियान की तैयारियां

प्रभारी मंत्रियों ने अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का लिया जायजा

ऊर्जा मंत्री और टोक जिले के प्रभारी मंत्री हीरालाल नागर ने टॉक में अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों के हालात और राहत कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल को आवश्यक परिसंपत्तियों के प्रस्ताव भी भिजवाने के निर्देश दिए, ताकि ये परिसंपत्तियां लंबे समय तक सुरक्षित रहे। बालोतरा जिले के प्रभारी मंत्री जोराराम कुमावत ने बालोतरा में आयोजित बैठक में अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों के हालात और राहत कार्यों की गहन समीक्षा की। प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को जिले में हुए अतिवृष्टि के कारण प्रभावित क्षेत्रों, गिरदावरी, चारे की उपलब्धता, चिकित्सा सेवाओं की उपलब्धता, पशु चिकित्सा सेवा उपलब्धता, पशु क्षति, पंच गौरव, आने वाले अभियान शहर चलो, गांव चली, सहकार सदस्य अभियान की समीक्षा करते हुए जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। झालावाड़ जिले के प्रभारी और पंचायतीराज राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश से फसलों में हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए दौरा किया। प्रभारी मंत्री ने जान-माल एवं पशु हानि की भी उपस्थित ग्रामीणों से जानकारी ली।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery