Wednesday, April, 30,2025

प्रदेश के विकास में केंद्र दे रहा पूरा साथः सीएम

जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ ऊर्जा एवं नगरीय विकास विभाग की राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान प्रदेश में ऊर्जा और नगरीय विकास से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में सीएम ने गर्मी के मौसम में बिजली की बढ़ती मांग को देखते हुए पीक ऑवर्स के दौरान बिजली आवंटन बढ़ाने का आग्रह किया, जिस पर केंद्रीय मंत्री ने सकारात्मक आश्वासन दिया। सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार 'विकसित राजस्थान' के संकल्प को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है, जिसमें ऊर्जा और शहरी बुनियादी ढांचे की अहम भूमिका है। पिछली सरकार की नीतियों के चलते थर्मल इकाइयों को कोयले की आपूर्ति में बाधाएं आई थीं, लेकिन अब केंद्र सरकार के सहयोग से थर्मल बिजलीघरों के पास पर्याप्त कोयला मौजूद है। रबी सीजन के दौरान किसानों को निर्बाध बिजली आपूर्ति की गई और अब तक 19,165 मेगावाट की पीक डिमांड को सफलतापूर्वक पूरा किया गया है।

किसानों को 2027 तक दिन में बिजली देने का लक्ष्य

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री कुसुम योजना और पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत राज्य में हुई प्रगति का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2027 तक किसानों को दिन में बिजली देने के लक्ष्य के तहत राज्य तेजी से विकेन्द्रीकृत सौर ऊर्जा संयंत्रों और बैटरी स्टोरेज क्षमताओं का विकास कर रहा है। खट्टर ने भी पीएम सूर्य घर योजना में राजस्थान की अग्रणी भूमिका की सराहना की और अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को योजना से जोडने पर बल दिया। बैठक में सरकारी विभागों में स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगाने की प्राथमिकता पर भी चर्चा हुई ताकि उपभोक्ताओं को सस्ती और निर्बाध बिजली उपलब्ध कराई जा सके। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को केंद्र और राज्य सरकार की संयुक्त परियोजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए।

हम किसी को छेड़ेंगे नहीं और हमको कोई छेड़ेगा, तो उसे छोड़ेंगे नहीं

खट्टर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पाकिस्तान अगर अपना स्वैया नहीं बदलता, तो केंद्र सरकार सख्त कदम उठाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया, हम किसी को छेड़ेंगे नहीं, लेकिन अगर कोई हमें छेडेगा तो हम छोड़ेंगे नहीं। कांग्रेस की 'संविधान बचाओ' रैली पर प्रतिक्रिया देते हुए खट्टर ने कहा कि कांग्रेस नेताओं के बयानों पर सरकार संज्ञान ले रही है और यदि कोई पत्र लिखा गया है तो उसका तथ्यात्मक जवाब दिया जाएगा। पहलगाम हमले के बाद की गई कार्रवाई का जिक्र करते हुए उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery