Tuesday, November, 25,2025

'विकसित राजस्थान @2047' के लक्ष्यों पर करें फोकस

जयपुर: मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास ने सोमवार को शासन सचिवालय में कृषि एवं ग्रामीण विकास से जुड़े विभागों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि बजट घोषणाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन हो और 'विकसित राजस्थान @2047' के मध्यावधि और दीर्घकालिक लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए ठोस कार्य योजना बनाई जाए। मुख्य सचिव ने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता, प्रभावशीलता और अंतिम लाभार्थी तक सेवा पहुंचाना सर्वोच्च प्राथमिकता है। अंतर-विभागीय समन्वय मजबूत कर विकास कार्यों में तेजी लाई जाए।

पंच गौरव योजना की प्रगति की समीक्षा

मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास ने सोमवार को पंच गौरव योजना की अलग समीक्षा बैठक में कहा कि यह योजना राजस्थान के पंचमुखी विकास की महत्वाकांक्षी पहल है। प्रत्येक जिले के एक उत्पाद, एक उपज, एक खेल, एक वनस्पति और एक पर्यटन स्थल को प्रोत्साहन देकर विशिष्ट पहचान मजबूत की जा रही है। उन्होंने निर्देश दिए कि निर्धारित कार्ययोजना की समयबद्ध पालना सुनिश्चित की जाए। बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग शिखर अग्रवाल, वन एवं पर्यावरण एसीएस आनंद कुमार, शासन सचिव योजना रवि कुमार सुरपुर सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

प्रमुख विभागों की प्रगति

  • ग्रामीण विकासः अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रेया गुहा ने राजीविका के माध्यम से महिलाओं की आत्मनिर्भरता बढ़ाने वाली गतिविधियों की जानकारी दी।
  • सहकारिताः प्रमुख शासन सचिव मंजू राजपाल ने सभी पैक्स का कम्प्यूटरीकरण, डिजिटल लेन-देन और कोल्ड स्टोरेज क्षमता बढ़ाने की योजना बताया।
  • कृषिः आयुक्त चिन्मयी गोपाल ने जलवायु स्मार्ट कृषि, तकनीकी उपयोग और पशुपालन से किसानों की आय बढ़ाने के प्रयासों पर प्रकाश डाला।
  • पशुपालनः शासन सचिव डॉ. समित शर्मा ने मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना और सेक्स सॉर्टेड कृत्रिम गर्भाधान की सफलता बताई। मत्स्य ठेके के लिए ई-ऑक्शन पोर्टल शुरू।
  • खाद्य एवं नागरिक आपूर्तिः अतिरिक्त खाद्य आयुक्त पूनम प्रसाद ने एनएफएसए के तहत 'गिव अप' अभियान में 47 लाख अपात्रों के स्वेच्छा से हटने और 27 लाख से अधिक के ई-केवाईसी नहीं करवाने से नए पात्रों को जगह मिलने की जानकारी दी। बैठक में जल संसाधन, योजना, पंचायती राज सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट

मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास ने पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार सोमवार को राजभवन जाकर राज्यपाल हरिभाऊ बागडे से शिष्टाचार मुलाकात की। राज्यपाल ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस दौरान राज्य के विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई।

आईआईटी जोधपुर निदेशक ने की मुलाकात

मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास से आईआईटी जोधपुर के निदेशक प्रो. अविनाश कुमार अग्रवाल ने मुलाकात की। मुख्य सचिव ने अपने द्वीट को री-पोस्ट कर इसकी जानकारी दी और डिजिटल गवर्नेस, इन्फ्रास्ट्रक्चर, ग्रामीण - विकास तथा उभरती तकनीकों में गहरे सहयोग की उम्मीद जताई।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery