Wednesday, November, 05,2025

भगवान बिरसा मुंडा के विचार आमजन तक पहुंचाएं: सीएम

जयपुर: स्वतंत्रता संग्राम के महान नायक और जनजातीय गौरव के प्रतीक भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती को लेकर राजस्थान सरकार ने प्रदेशभर में उत्सव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बैठक कर इस वर्ष को 'जनजाति गौरव वर्ष' के रूप में मनाने की घोषणा की और 1 से 15 नवंबर तक विविध कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बिरसा मुंडा के जीवन संदेश और योगदान को जन-जन तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य होना चाहिए। मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर 15 नवंबर को जनजाति गौरव दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी। इसी क्रम में प्रदेश में 15 दिनों तक सांस्कृतिक, शैक्षिक और विकासोन्मुख गतिविधियों की श्रृंखला चलेगी। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य जनजातीय समाज में स्वाभिमान, एकता और राष्ट्रप्रेम की भावना को सशक्त करना है।

नोडल अधिकारी बनाए जाएंगे, हर विभाग की तय होगी भूमिका

सीएम ने कहा कि इन कार्यक्रमों के अंतर्गत आदि हाट वन धन केंद्रों और जनजाति कलाकारों के उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। साथ ही स्वास्थ्य शिविर, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, भाषण एवं निबंध प्रतियोगिताएं, कौशल प्रशिक्षण, ग्रामीण सेवा शिविर और विभिन्न कार्यशालाएं आयोजित होंगी। उन्होंने अधिकारियों को प्रत्येक गतिविधि के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करने और विभागवार जिम्मेदारी तय करने के निर्देश दिए।

15 नवंबर को राज्य स्तरीय समारोह

मुख्यमंत्री ने बताया कि जनजाति गौरव वर्ष के तहत 15 नवंबर को राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय और सहयोग से इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाएं। सचिव स्तर पर कार्यक्रमों की मॉनिटरिंग की जाएगी ताकि किसी स्तर पर लापरवाही न हो।

जिला प्रशासन और समाज की भागीदारी पर जोर

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि सभी जिला कलेक्टर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित करें और कार्यक्रमों को धरातल पर सफल बनाएं जनजाति बहुल जिलों में स्वयंसेवी संस्थाओं और भामाशाहों के सहयोग से विशेष कार्यक्रमों और नवाचारों को बढ़ावा देने पर बल दिया गया। उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा के जीवन और विचारों को आमजन तक पहुंचाने के लिए साहित्य प्रकाशन और लोक प्रदर्शनियों का आयोजन भी किया जाए। बैठक में जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी, मुख्य सचिव सुधांश पंत और संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery