Tuesday, August, 12,2025

मंत्रिमंडल की बैठक में ऊर्जा क्षेत्र में 11,200 करोड़ के निवेश की मंजूरी

जयपुर:  मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को मंत्रिमंडल की बैठक हुई। इसमें कई अहम फैसले लिए गए। बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने फैसलों की जानकारी दी।

गोदारा ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल की मंशा के अनुरूप राजस्थान को विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं और बुनियादी ढांचे के साथ प्रमुख 'चिकित्सा पर्यटन केंद्र' बनाने, नगरीय क्षेत्रों में सुविधाओं की उपलब्धता तय करते हुए नियोजित विकास को बढ़ावा देने और गैस आधारित अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए तीन नई नीतियां लाई जा रही हैं। पटेल ने बताया कि 8 अगस्त 2024 और 29 सितंबर 2024 को राज्य सरकार और तीन केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रमों (पीएसयू) के बीच हुए करार (एमओयू) की अनुपालना में तीन संयुक्त उपक्रम कंपनियों के गठन के प्रस्तावों को भी बैठक में मंजूरी दी गई। राजस्थान एकीकृत स्वच्छ ऊर्जा नीति-2024 में संशोधन को भी मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी दी गई। बैठक में तीन ज्वाइंट वेंचर (जेवी) कंपनियों के गठन को मंजूरी दी गई है। इनके माध्यम से अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में 11,200 करोड़ रुपए का निवेश होगा।

इन परियोजनाओं में सौर और पवन ऊर्जा परियोजनाएं शामिल हैं, जो बिजली की पीक लोड डिमांड को पूरा करेंगी और प्रदेश के वित्तीय भार को कम करेंगी। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड एवं आरवीयूएनएल की जेवी में 500 मेगावाट सौर परियोजना स्थापित होगी, जबकि ऑयल इंडिया लिमिटेड और आरवीयूएनएल की जेवी एक हजार मेगावाट सौर और 200 मेगावाट पवन ऊर्जा परियोजनाओं का विकास करेगी। गेल (इंडिया) लिमिटेड और आरवीयूएनएल की 50-50 शेयरधारिता वाली जेवी से 750 मेगावाट सौर और 250 मेगावाट पवन ऊर्जा परियोजना स्थापित होगी। साथ ही गैस आधारित धौलपुर व रामगढ़ पावर प्लांटों का संचालन सधारा जाएगा।

पटवारी के समस्त पदों की होगी एक संयुक्त परीक्षाः जल संसाधन विभाग में राजस्थान अभियांत्रिकी अधीनस्थ सेवा (सिंचाई शाखा) नियम-1967 में पटवारी पद की शैक्षणिक योग्यता, भर्ती के लिए स्कीम व परीक्षा पाठ्यक्रम को राजस्व विभाग के पटवारी के समान किया जा रहा है। साथ ही, चयनित पटवारियों के प्रशिक्षण के लिए स्कीम व पाठयक्रम में परिवर्तन और भर्ती प्रक्रिया राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर के माध्यम से कराए जाने के लिए भी सेवा नियमों में संशोधन की स्वीकृति दी गई है।

भर्ती और पदोन्नति में सहूलियत

प्रक्रियाधीन भर्ती में विज्ञापित रिक्तियों की संख्या में 100 प्रतिशत तक वृद्धि की जाएगी, जिससे रोजगार के अधिक अवसर मिलेंगे। पदोन्नति के लिए आवश्यक अनुभव में 2 वर्ष की छूट दी जाएगी, जो उन कर्मचारियों को मिलेगी जिन्होंने पिछले दो वर्षों में इस छूट का लाभ नहीं लिया है। इसके साथ ही सचिवालय सेवा नियमों में संशोधन कर वरिष्ठ उप शासन सचिव एवं उप शासन सचिव पदों के अनुपात की 16:10 किया जाएगा। कृषि, पशुपालन, उद्योग एवं वाणिज्य विभागों में विभिन्न पदनामों के परिवर्तित नाम सेवा नियमों में शामिल किए जाएंगे। वाहन चालकों एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के लिए भी नए पद सृजित कर पदोन्नति के अवसर बढ़ाए जाएंगे। कॅरिअर एडवांसमेंट स्कीम (सीएएस) के तहत रिफ्रेशर या ऑरिएंटेशन कोर्स की छूट 31 दिसंबर तक बढ़ाई गई है। सेवा नियमों में यूजीसी के संशोधनों को शामिल किया जाएगा।

विविध सेवा नियमों में संशोधन को मंजूरी

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि राजस्थान शिक्षा (राज्य एवं अधीनस्थ सेवा में प्राध्यापक (कृषि) के पद पर सीधी भर्ती के लिए योग्यता में आईसीएआर के स्थान पर यूजीसी से मान्यता प्राप्त डिग्री को मान्य किया गया है। इसी प्रकार, एनसीटीई से मान्यता प्राप्त संस्थानों से प्राप्त बीएड की ही मान्य किया गया है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery