Wednesday, November, 05,2025

चालान और कार्रवाई, कब 'बस' में आएंगी बेकाबू बसें ?

जयपुर: राजस्थान की सड़कों पर बेकाबू दौड़ती बसें मौत का सौदा बनती जा रही हैं। जैसलमेर के भयानक अग्निकांड का जख्म अभी तक भरा भी नहीं था कि जयपुर के मनोहरपुर में एक और स्लीपर बस हादसे ने आम लोगों को दहला दिया। एक के बाद एक हुई इन घटनाओं ने परिवहन विभाग की लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। विभाग ने सुरक्षा अभियान चलाने का दावा किया है, लेकिन हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। जैसलमेर अग्निकांड के बाद राजस्थान परिवहन विभाग ने प्रदेशभर में व्यापक स्तर पर जांच अभियान चलाया, जिसमें भारी अनियमितताएं सामने आईं। लेकिन इस अभियान का डर न तो बस मालिकों को था और ना ही संचालकों को। अभियान नाकाम साबित हुआ और फिर हादसा हो गया। बसों के मॉडिफाई मॉडल होने के कारण बढ़ रहे हादसों को विभाग ने गंभीरता से लेते हुए कुल 14 बसों के परमिट रद्द कर दिए। इनमें भीलवाड़ा में 3 और पाली में 11 बसें शामिल हैं। साथ ही 61 बसों के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट निलंबित किए गए हैं। ऐसे में ये बसें अब अपने पुराने रूट पर नहीं चल सकेंगी। इसके अलावा एक ड्राइ‌विंग लाइसेंस भी निरस्त किया गया है।

जांच में कुल 2426 बसों में मिली खामियां

प्रदेशभर में हुई जांच में कुल 2426 बसों में खामी पाई गई। इनमें से 1281 स्लीपर बसें और 586 अन्य श्रेणी की बसें शामिल हैं। इनमें तकनीकी खामियां, फिटनेस सर्टिफिकेट की अनुपलब्धता और फायर सेफ्टी जैसे नियमों का उल्लंघन सबसे आम पाया गया। जांच में सामने आया कि कई बसें बिना वैध कागजात और अनुमति के सड़कों पर संचालित की जा रही थीं। परिवहन विभाग ने सख्त कार्रवाई करते हुए 1281 स्लीपर बसों और 586 अन्य श्रेणी की बसों के चालान काटे और 255 स्लीपर बसों तथा 72 अन्य श्रेणी की बसों को सीज किया। इसमें पाली जिले में सर्वाधिक कार्रवाई हुई।

यहां 307 बसें दोषपूर्ण पाई गई, जिनमें से 187 स्लीपर बसों के चालान काटे गए और 15 स्लीपर बसों को सीज किया गया। वहीं, जयपुर आरटीओ प्रथम के क्षेत्र में 303 बसें दोषपूर्ण पाई गईं, जिनमें से 242 स्लीपर बसों के चालान काटे गए व 82 बसों को सीज किया। चित्तौड़‌गढ़ जिले में 289 बसों पर कार्रवाई की गई, जिनमें 217 स्लीपर बसें शामिल थीं। इसके अलावा उदयपुर में सबसे ज्यादा 30 आरसी निलंबित की गई, जिनमें 18 उदयपुर और 12 बांसवाड़ा की हैं। इसी तरह जोधपुर और बाड़मेर जिलों में भी सख्ती दिखाई गई।

निजी बस ऑपरेटरों का चक्का जाम शुरू

परिवहन विभाग की सख्त कार्रवाई से नाराज निजी बस ऑपरेटरों ने गुरुवार रात 12 बजे से अनिश्चितकालीन चक्का जाम कर दिया है। ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट बस ऑनर एसोसिएशन ने यह निर्णय लिया है। एसोसिएशन ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर सभी बसों का संचालन बंद करने की जानकारी दी। ऑपरेटरों का कहना है कि विभाग की कार्रवाई से उनका व्यवसाय प्रभावित हो रहा है। चक्का जाम से यात्रियों को होने वाली असुविधा पर एसोसिएशन ने खेद जताया है। इसके साथ ही, सरकार से यात्रियों की सुविधा के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने का आग्रह किया।

मनोहरपुर हादसे के बाद फिर शुरू होगा 'सुरक्षित सफर अभियान'

मनोहरपुर बस हादसे की त्रासदी के बाद राजस्थान परिवहन विभाग ने यात्री सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए एक नवंबर से 'सुरक्षित सफर अभियान' शुरू करने का ऐलान किया है। परिवहन सचिव शुचि त्यागी के निर्देश पर यह अभियान पूरे नवंबर महीने चलेगा। यात्री सुरक्षा निर्देशों के तहत सभी स्लीपर बसों को लक्ष्य बनाया गया है। बसों में मापदंडानुसार एग्जिट गेट, हर सीट पर हैमर, अग्निशमन यंत्र अनिवार्य होंगे। एक्स्ट्रा सीट्स व स्लीपर कटवाकर बस को मूल प्रोटोटाइप में लाना होगा। बस संचालकों को पहले 15 दिन का समय दिया गया था। एक नवंबर के बाद सुरक्षा मापदंड पूरा न होने पर एक लाख का जुर्माना और मौके पर बस सीज की जाएगी। जयपुर आने-जाने वाली सभी बसों पर कार्रवाई होगी।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery