Thursday, January, 29,2026

59 आईएएस और 42 आईपीएस के एक जनवरी को होंगे प्रमोशन

जयपुर: राज्य की ब्यूरोक्रेसी के लिए यह सप्ताह अति महत्वपूर्ण है। इस सप्ताह में ही एक जनवरी की वह 'गोल्डन' तारीख आ रही है, जिस दिन सभी ब्यूरोक्रेट्स के एक साथ नियमित और बहुप्रतीक्षित प्रमोशन्स होंगे। ये प्रमोशन्स सभी सर्विसेज में जूनियर से लेकर सीनियर मोस्ट लेवल तक सभी स्तरों पर होंगे।

यदि केवल ऑल इंडिया सर्विसेज की बात की जाए तो आईएएस में कुल 59 और आईपीएस में 42 प्रमोशन होंगे। वर्ष 1996 बैच के 4 आईएएस का एसीएस के शीर्ष पद पर प्रमोशन होना है। 2001 बैच के नवीन जैन और कृष्णकांत पाठक सचिव से प्रमुख सचिव बनेंगे। पाठक चूंकि केंद्र में डेपुटेशन पर हैं, इसलिए उन्हें 'परफार्मा-प्रमोशन' मिलेगा।

वैसे जानकारी यह आई है कि पाठक जल्दी ही डेपुटेशन छोड़ कर वापस राजस्थान लौट रहे हैं। 2010 बैच के 10 आईएएस 1 जनवरी को सचिव बन जाएंगे। इनमें जयपुर कलेक्टर जितेंद्र सोनी भी शामिल हैं। प्रमोशन के बाद उनका ट्रासफर होगा, लेकिन फिलहाल एसआईआर प्रक्रिया तक उन्हें कलेक्टर ही रखा जा सकता है। 2013 बैच के कुल 23 आईएएस को जूनियर स्केल से सलेक्शन स्केल में प्रमोशन मिलेगा। इनमें कई कलेक्टर भी शामिल हैं। इसी प्रकार 2017 बैच के 10 आईएएस को जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव स्केल और 2022 बैच के सभी 12 आईएएस को जूनियर से सीनियर पे-स्केल में 1 जनवरी को प्रमोशन मिल जाएगा।

उधर, जिन 42 आईपीएस को प्रमोशन मिलेगा, उनमें 2001 बैच के 2 आईपीएस को आईजी से एडीजी, 2008 बैच के 7 आईपीएस को डीआईजी से आईजी बनाया जाएगा। इसी प्रकार 2012 बैच के 13 आईपीएस को सलेक्शन स्केल में प्रमोशन मिलेगा। 2013 बैच के 9 आईपीएस को जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव स्केल से सलेक्शन स्केल में प्रमोशन मिल सकता है। गौरतलब है कि 1 जनवरी को ये प्रमोशन सेवा अवधि पर आधारित होते हैं, लेकिन अफसर के खिलाफ जांच अथवा गोपनीय रिपोर्ट खिलाफ होने पर प्रमोशन टाला अथवा रोका जा सकता है।

क्या 1996 बैच को एसीएस का प्रमोशन मिलेगा ?

हायर ब्यूरोक्रेसी में यह जानने को उत्सुकता है कि क्या 1996 बैच के 4 आईएएस अफसरों-अजिताभ शर्मा, आलोक गुप्ता, दिनेश कुमार और राजेश यादव को एसीएस ग्रेड का प्रमोशन मिलेगा? इस मामले में सरकार को बड़ा फैसला लेना होगा। आईएएस कॉडर नियमों के अनुसार राजस्थान में एसीएस ग्रेड के कुल 14 पद (7 कॉडर और 7 एक्स-कॉडर) हैं। इसके बदले वर्तमान में कुल 15 एसीएस कार्यरत हैं। सुबोध अग्रवाल के रिटायर होने के बाद यह संख्या 14 हो जाएगी। मतलब 1 जनवरी 2026 को एसीएस ग्रेड में कोई वैकेंसी नहीं है। यदि सरकार नियमानुसार फैसला लेती है तो फिर 1996 बैच के आईएएस को कोई प्रमोशन नहीं मिलेगा। अलबत्ता 31 जनवरी को शुभ्रासिंह के रिटायर होने पर एक पोस्ट खाली होगी, तब अकेले अजिताभ शर्मा को ही प्रमोशन मिल पाएगा। इसके बाद सितंबर में वी. श्रीनिवास के रिटायरमेंट पर दूसरी पोस्ट खाली होगी, तब आलोक गुप्ता को प्रमोशन मिल
पाएगा। लेकिन पिछले वर्ष की तरह यदि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सदाशयता दिखाते हैं तो फिर 'वेकेंसी' और नियमों को दरकिनार कर 1996 बैच के चारों आईएएस को एसीएस बनाने का बड़ा व महत्वपूर्ण फैसला ले सकते हैं। उस स्थिति में एसीएस की गिनती 15 से बढ़कर 19 हो जाएगी। मतलब स्वीकृत संख्या से 5 ज्यादा। पूर्व के वर्षों 2017 में यह संख्या 20 और 2018 में 23 रह चुकी है और हर बार पूरे बैच को ही एक साथ प्रमोशन मिला है।

ब्यूरोक्रेसी में बड़े व महत्वपूर्ण बदलाव का गवाह रहा यह वर्ष

वर्ष 2025 राज्य की ब्यूरोक्रेसी के लिए बड़े व महत्वपूर्ण फेरबदल का गवाह रहा है। मुख्य सचिव से लेकर डीजीपी तक और सीएम के एसीएस तक शीर्ष पर एक साथ बदलाव का नया रिकॉर्ड इस वर्ष बना है। आंकड़ों की बात की जाए तो वर्ष 2025 में जनवरी से 28 दिसंबर तक कुल 76 तबादला सूचियां डीओपी ने जारी की हैं। इनमें 1175 सीनियर-जूनियर अधिकारी बदले गए हैं। इनमें आईएएस की 19 सूचियों में 216, आईपीएस की 16 सूचियों में 281 और आरएएस की 29 सूचियों में कुल 680 अधिकारियों के तबादले हुए हैं। यह वर्ष डीओपी की एडिशनल चार्ज देने की रोचक कार्य-व्यवस्था का रिकॉर्ड कायम करने के लिए भी याद किया जाएगा। इसी वर्ष एसीएस सुबोध अग्रवाल भी रिटायर होंगे।

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery