Monday, April, 07,2025

ट्रांसफर-रिक्तियों के बावजूद सरकार का विकास पर फोकस जारी

जयपुर : सचिवालय के गलियारों की हायर ब्यूरोक्रेसी से जुड़ी कुछ ताजा व रोचक चर्चाओं की जानकारी कीजिए… अतिरिक्त मुख्य सचिव संदीप वर्मा 45 दिन की लम्बी छुट्टी पर चले गए हैं। वे वेयर हाउसिंग काॅर्पोरेशन के चेयरमैन की कुर्सी पर काबिज हैं। वे जुलाई 2024 से सचिवालय के बाहर इस संस्थान का‌ काम संभाल रहे हैं। छुट्टियों के दौरान वे घर पर ही रहेंगे। उनके इस तरह छुट्टी पर जाने को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। कहा जा रहा है कि चेयरमैन की कुर्सी पर उनके जैसे सीनियर ऑफिसर लायक न तो फुल टाइम काम है और ना ही बड़ी जिम्मेदारी। उनकी रुचि पढ़ने-लिखने में ज्यादा है। देश-विदेश की यूनिवर्सिटीज और अकाद‌मियों तथा टीचिंग इंस्टीट्यूटस में उन्हें पढ़ाने के लिए बुलाया जाता रहा है। ऐसे में वे कुछ दिन में वेयर हाउसिंग के काम से अलग पढ़ने-पढ़ाने में समय लगाना चाहते हैं। हो सकता है छुट्टियों से लौटने पर डीओपी उन्हें उनकी मनपसंद की कोई जिम्मेदारी सौंपे। 

पिछले सप्ताह डीओपी ने जब कुछ आईएएस को एडिशनल चार्ज का ऑर्डर निकाला तो उसमें एक रोचक चूक हो गई। कुलदीप रांका को चाईल्ड राइट्स डिपार्टमेंट के एसीएस के साथ-साथ कमिश्नर की भी जिम्मेदारी सौंप दी। राज-काज के सिस्टम में एसीएस को किसी विभाग का मुखिया (एचओडी) भी बना देना न तो व्यवहारिक है और ना ही सही। पता नहीं रांका अब इस अनूठी दोहरी जिम्मेदारी का कैसे निर्वहन कर पाएंगे।

उद्योग भवन में अफसरों की कमी का संकट बरकरार है। कमिश्नर इंडस्ट्रीज और कमिश्नर बीआईपी के पद खाली हैं ही। उस पर जो अफसर बचे हैं उनकी भी या तो इलेक्शन ड्यूटी लग जाती है या फिर उन्हें ट्रेनिंग पर जाना पड़ रहा है। बीआईपी के एडिशनल कमिश्नर सौरभ स्वामी डेढ़ माह की लम्बी इलेक्शन ड्यूटी के बाद सोमवार को ही वापस लौटे हैं तो अब रीको के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ईडी आकाश तोमर अगले सोमवार से 6 सप्ताह की ट्रेनिंग पर मसूरी जा रहे हैं। उद्योग भवन के सर्वेसर्वा अमिताभ शर्मा हैरान-परेशान हैं। आखिर डीओपी उनके संकट की अनदेखी क्यों कर रहा।

जो 15 प्रमोटी आईएएस 17 फरवरी से 40 दिन की ट्रेनिंग पर मसूरी जा रहे हैं, उनमें सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के डायरेक्टर बचनेश अग्रवाल और अतिरिक्त निदेशक केसर लाल मीणा भी शामिल हैं। महत्वपूर्ण देखने की बात यह है कि जब विभाग के दोनों शीर्ष अफसर ही 40 दिन नहीं रहेंगे तो फिर कामकाज कैसे चलेगा। 

रेवेन्यू बोर्ड में मेम्बर्स की कमी की समस्या यथावत बरकरार है। आईएएस के पांच पदों में से तीन खाली हैं। ताजा ट्रांसफर लिस्ट में जो चौथे आईएएस मेम्बर नरेंद्र गुप्ता को अपॉइंट किया गया था वे अगले माह मार्च में ही रिटायर हो जाएंगे। आरएएस कोटे के तीन नए अपॉइंट किए गए मेम्बर्स में से सुरेश चंद्र ने अभी तक ज्वाइन नहीं किया है।

उन्हें इलेक्शन डिपार्टमेंट रिलीव ही नहीं कर रहा है। रोचक बात यह है कि दो नए आरएएस मेम्बर गौरव बजाड़ व शिवप्रसाद सिंह तो पहले से कार्यरत आरएएस मेम्बर कमला अलारिया का डीओपी में ट्रांसफर कर दिया।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery