Sunday, April, 06,2025

प्रत्येक वर्ग के सशक्तीकरण के लिए निरंतर काम कर रही है सरकार: CM

जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को अध्यक्षता में शुक्रवार को राजस्थान विधानसभा में विधायक दल की बैठक हुई। सीएम ने विधायकों से कहा कि राज्य सरकार द्वारा विकसित राजस्थान-2047 के लक्ष्य को साकार करने के लिए जनकल्याणकारी एवं शानदार बजट प्रस्तुत किया है। हमारी सरकार प्रत्येक वर्ग के सशक्तीकरण के लिए निरंतर काम कर रही है। हम सभी को यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक बजट घोषणा का जमीन पर लाभ आमजन को मिले।

सीएम शर्मा ने कहा कि आगामी 2 दिन सभी प्रभारी मंत्री एवं प्रभारी सचिव अपने प्रभार वाले जिलों में जाएंगे तथा बजट घोषणाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि विधायक भी अपने क्षेत्रों में रहकर बजट घोषणाओं का प्रचार-प्रसार करें तथा आमजन की समस्याओं का निस्तारण भी करें। उन्होंने विधायकों को स्पष्ट तौर पर कहा कि हमारी सरकार जनता की सरकार है और हमारा एकमात्र ध्येय जनता की सेवा है, ऐसे में विधायक मुखर होकर काम करें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं के लिए चार लाख सरकारी नौकरियों के वादे को पूरा करने की दिशा में आगामी वर्ष में सवा लाख पदों पर सरकारी भर्तियां, निजी क्षेत्र में भी आगामी वर्ष में डेढ़ लाख युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बजट 2025-26 के अंतर्गत राजीविका मिशन में 20 लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य, 500 करोड़ रूपए खर्च कर विवेकानंद रोजगार सहायता केंद्र की स्थापना, युवाओं के विकास एवं कल्याण के लिए राजस्थान रोजगार नीति 2025 सहित विभिन्न निर्णयों से युवाओं के सपनों को पंख लगेंगे।

सीएम शमां ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पहली बार ग्रीन बजट पेश किया गया है। इस बजट में किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि को बढ़ा कर 9 हजार रुपए करने, गेहूं के एमएसपी पर 150 रुपए प्रति प्रभारी मंत्री व सचिव अपने प्रभार वाले जिलों में जाएंगे क्विंटल का अतिरिक्त बोनस देने, मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना में बीमित पशुपालकों की संख्या को दोगुना करने सहित विभिन्न घोषणाएं की गई हैं। उन्होंने कहा कि पर्यटन की अपार संभावनाओं को देखते हुए हेरिटेज पर्यटन, नाइट टूरिज्म, ग्रामीण पर्यटन, ट्राइबल टूरिस्ट सर्किट विकसित करने के लिए बजटीय प्रावधान भी किए गए हैं।

सबका साथ, सबका विकास के सिद्धांत पर आधारित है बजट

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि आमजन के लिए निशुल्क जांच एवं दवा के लिए 3 हजार 500 करोड़ रुपए के मा कोष का गठन, आंगनबाड़ी में 3 से 6 वर्ष के बच्चों को सप्ताह में 5 दिवस दूध उपलब्ध करवाना, प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में विधायक जनसुनवाई केंद्र की स्थापना, 5 हजार करोड़ रुपए से सड़क निर्माण एवं सुधार, नगरीय क्षेत्रों में नल से जल पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री जल जीवन मिशन शहरी की शुरुआत सहित विभिन्न बजटीय प्रावधान किए गए हैं। सीएम ने कहा कि यह बजट सबका साथ, सबका विकास के सिद्धांत पर आधारित है और राजस्थान को एक समृद्ध और समावेशी राज्य बनाने की ओर ले जाएगा। इस दौरान संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, मंत्री और विधायक मौजूद रहे।

कल जोधपुर जाएंगे सीएम भजनलाल

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रविवार को एक दिवसीय दौरे पर जोधपुर जाएंगे। वे वहां राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (एनएलयू) के 17वें दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री शर्मा 23 फरवरी को सुबह 8:15 बजे जयपुर एयरपोर्ट से विशेष विमान से प्रस्थान कर 9:05 बजे जोधपुर पहुंचेंगे। जोधपुर एयरपोर्ट पर करीब 20 मिनट तक स्थानीय भाजपा पदाधिकारियों से मुलाकात के बाद 9:40 बजे रवाना होकर जोधपुर नागौर रोड पर स्थित एनएलयू पहुंचेंगे। सुबह 9:50 से दोपहर 12:05 बजे तक नेशनल ली यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में मौजूद रहने के बाद वापस एवरपोर्ट पहुंचकर जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। मुख्यमंत्री की एक दिवसीय यात्रा को देखते हुए कलेक्टर गौरव गोयल ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी अधिकारी नियुक्त कर अलग-अलग दायित्व सौंपे है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery